(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) देश के जाने माने गृहस्थ संत पूज्य देव प्रभाकर शास्त्री जी के भौतिक स्वरूप पार्थिव देह का सोमवार को कटनी झिझरी स्थित दद्दाधाम के वृद्धाश्रम परिसर में पूरे
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कलेक्टर शशि भूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने राज्य शासन की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।दद्दा धाम से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई।वैदिक विधि विधान से पूज्य दद्दा जी की अंत्येष्टि उनके ज्येष्ठ सुपुत्र अनिल त्रिपाठी द्वारा की गई ।अरविंद मेनन, आसुतोष राणा राजपाल यादव ,श्रीवर्धन त्रिवेदी, संजय पाठक, आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, प्रद्युम्न सिंह लोधी ,नारायण त्रिपाठी, लखन घनघोरिया, विनोद गोटिया, नीलांशु चतुर्वेदी, विनय सक्सेना ,नंदनी मरावी ,नन्हेलाल धुर्वे, अनूपपुर से दद्दा शिष्य मंडल के प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट , भगवती प्रसाद शुक्ला, पंकज अग्रवाल , अभिषेक अग्रवाल के साथ ही देश भर से आए दद्दाजी भक्तो ,राजनेताओं , जनप्रतिनिधियों, शिष्य मंडल के सदस्य अभिनेता,आम नागरिकों ने दद्दा निवास मे पार्थिव देह के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की। दद्दा शिष्य मंडल अनूपपुर के प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि दद्दा हमारे बीच नहीं रहे लेकिन वह हमेशा अपने सभी शिष्यों के साथ उनके रग रग में समा चुके हैं उनका आशीर्वाद सदा सभी को मिलता रहेगा।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कलेक्टर शशि भूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने राज्य शासन की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।दद्दा धाम से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई।वैदिक विधि विधान से पूज्य दद्दा जी की अंत्येष्टि उनके ज्येष्ठ सुपुत्र अनिल त्रिपाठी द्वारा की गई ।अरविंद मेनन, आसुतोष राणा राजपाल यादव ,श्रीवर्धन त्रिवेदी, संजय पाठक, आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, प्रद्युम्न सिंह लोधी ,नारायण त्रिपाठी, लखन घनघोरिया, विनोद गोटिया, नीलांशु चतुर्वेदी, विनय सक्सेना ,नंदनी मरावी ,नन्हेलाल धुर्वे, अनूपपुर से दद्दा शिष्य मंडल के प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट , भगवती प्रसाद शुक्ला, पंकज अग्रवाल , अभिषेक अग्रवाल के साथ ही देश भर से आए दद्दाजी भक्तो ,राजनेताओं , जनप्रतिनिधियों, शिष्य मंडल के सदस्य अभिनेता,आम नागरिकों ने दद्दा निवास मे पार्थिव देह के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की। दद्दा शिष्य मंडल अनूपपुर के प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि दद्दा हमारे बीच नहीं रहे लेकिन वह हमेशा अपने सभी शिष्यों के साथ उनके रग रग में समा चुके हैं उनका आशीर्वाद सदा सभी को मिलता रहेगा।
0 Comments