(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश में जब माननीय दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री रहे तो उस समय अनूपपुर एक तहसील के रूप में जानी जाती थी । लेकिन लगातार उनके दो पंचवर्षीय कार्यकाल के अंतिम समय में अनूपपुर को जिले की सौगात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ही दी थी। जिससे आज मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले की एक अलग पहचान है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में अनूपपुर जिला तो बना ही साथ ही कालेज का भवन, अनूपपुर जिले में काफी हायर सेकेंडरी हाई स्कूल खुली, शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़ा योगदान दिग्विजय सिंह जी का रहा। उन्हीं के कार्यकाल में पंचायती राज लागू किया गया, जिला सरकार बनाई गई, संविदा शिक्षकों की नियुक्त की गई, कलेक्ट्रेट भवन के लिए राशि स्वीकृत की गई और वर्तमान में माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में 15 माह के कार्यकाल में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के काम हुए। जो कांग्रेस के प्रति लगाव ही दर्शाता है। यही नहीं विधायक अनूपपुर को उन्होंने अपने कार्यकाल में मंत्री पद से भी नवाजा। जो कि पहले कार्यकाल में 5 वर्ष पूरे महत्वपूर्ण विभागों में रहे। उसके बाद दिग्विजय सिंह के दूसरे कार्यकाल में भी ऊर्जा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर अंतिम डेढ़ वर्ष रहे और उसी समय अनूपपुर को जिले की सौगात भी मिली। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का अनूपपुर के प्रति दिलीय लगाव था जिससे कांग्रेस के शासन में काफी कुछ मिला है।
0 Comments