Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निर्वाचित कमलनाथ सरकार को भाजपा द्वारा गिराने के कुत्सित प्रयास राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग - जयप्रकाश

                                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला कांग्रेस अनूपपुर की ओर से महामहिम राष्ट्रपति महोदय राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन
माननीय कलेक्टर महोदय के मार्फत भेजा गया है। जिसे जैतहरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार करतार सिंह ने अपने साथियों के साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पूरी को सौंपा जिसमें कहा गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार एवं उसके प्रतिनिधि द्वारा प्रदेश के माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में निर्वाचित सरकार को गिराने के कुत्सित प्रयास पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता द्वारा निर्वाचित माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व की प्रदेश सरकार को गिराने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार एवं उनके मध्यप्रदेश स्थित पदाधिकारियों द्वारा तरह-तरह के कुत्सित प्रयास किए जा रहे हैं। उसी क्रम में प्रदेश के कांग्रेस के पक्ष के छह मंत्री सहित 22 विधायकों को बेंगलुरू के एक रिसोर्ट में बंधक बनाकर रखा गया है। उन्हें उनके परिजनों क्षेत्र के लोगों एवं कांग्रेसी नेताओं से मिलने नहीं दिया जा रहा। ताजा घटनाक्रम में दिनांक 18/03/2020 को राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जो कि राज्यसभा के प्रत्याशी भी हैं एवं प्रदेश के कई मंत्री व विधायक गण अपने साथियों से मिलने उपरोक्त रिसोर्ट में गए जिन्हें कर्नाटक की भाजपा सरकार के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह मानव अधिकारों के हनन के साथ-साथ लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अनुरोध किया है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर उपरोक्त सभी विधायकों को मुक्त कराने के साथ ही प्रदेश के राज्यसभा प्रत्याशी एवं कांग्रेसी नेताओं की रिहाई का आदेश करने की कृपा करें।

Post a Comment

0 Comments