(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज अनूपपुर जिला देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। पूरे जिले
में प्रातः काल से ही देशभक्ति के गानो की मधुरम ध्वनि गूँज रही थी। जिला स्तरीय गणतंत्र
दिवस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ। कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात पुलिस बैंड
द्वारा राष्ट्रगान की ध्वनि ने खचाखच भरे खेल परिसर में उपस्थित बच्चे बड़ों सभी के
हृदय में देशभक्ति का संचार कर दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर
ने पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के साथ परेड का निरीक्षण किया। माननीय मुख्यमंत्री
जी के संदेश का वाचन के उपरांत हवा में शांति के प्रतीक गुब्बारों को छोड़ा गया।
एक लय में हुए मार्च
पास्ट ने अनुशासन
एवं कर्तव्यनिष्ठा का दिया संदेश
परेड कमांडर परिवीक्षाधीन
डीएसपी राॅबिन जैन, सेकंड इन कमांडर परिवीक्षाधीन डीएसपी प्रिया सिंह की अगुवाई में
प्लाटून कमांडर उप
निरीक्षक हर प्रसाद अहिरवार के नेतृत्व में सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी
सागर, प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक प्रवीण साहू के नेतृत्व में जिला पुलिस बल(पुरुष)
अनूपपुर, प्लाटून कमांडर आर.एन. भवेदी के नेतृत्व में जिला होमगार्ड बल, प्लाटून कमांडर
उप निरीक्षक सुनीता गुप्ता के नेतृत्व में जिला पुलिस बल (महिला), प्लाटून कमांण्डर
रवि नारायण राठौर के नेतृत्व में सीनियर एन.सी.सी. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, प्लाटून
कमांडर शिव शंकर राठौर के नेतृत्व में जूनियर एन.सी.सी. शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर,
प्लाटून कमांण्डर मंजू बर्मन के नेतृत्व में सीनियर स्काउट गाईड शा. कन्या उ.मा.वि.
अनूपपुर, प्लाटून कमांण्डर राहुल वर्मा के नेतृत्व में स्काउट गाईड शा. उत्कृष्ट मा.वि.
अनूपपुर, प्लाटून कमांण्डर दुर्गेश सोनी के नेतृत्व में स्काउट गाईड शा. माॅडल उ.मा.वि.
अनूपपुर, प्लाटून कमांण्डर अर्जुन कोल के नेतृत्व में जूनियर रेडक्रास शा. बालक उ.मा.वि.
अनूपपुर, प्लाटून कमांण्डर ईश्वरदीन महरा के नेतृत्व में स्टूडेंट पुलिस केंडेट शा.
बालक उ.मा.वि. अनूपपुर, प्लाटून कमाण्डर वर्षा गुप्ता के नेतृत्व में जूनियर रेडक्रास
शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर, प्लाटून कमांण्डर गंगा सागर राठौर के नेतृत्व में स्काउट
गाईड सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. अनूपपुर, प्लाटून कमांण्डर अक्षत यादव के नेतृत्व
में रेडक्रास भारत ज्योति हायर सेकेण्ड्री स्कूल अनूपपुर, प्लाटून कमाण्डर मोहनलाल
पटेल के नेतृत्व में शौर्या दल जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अनूपपुर ने आकर्षक मार्च
पास्ट प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने वाले दलों को कार्यक्रम के अंत में
मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। परेड सीनियर में सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी
सागर प्रथम, जिला पुलिस बल(पुरुष) द्वितीय तथा जिला होमगार्ड बल अनूपपुर तृतीय स्थान
पर रहे। परेड जूनियर में जूनियर एन.सी.सी. शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर प्रथम, जूनियर
रेडक्रास शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर द्वितीय तथा स्काउट गाईड शा. माॅडल उ.मा.वि. अनूपपुर
तृतीय स्थान पर रहे।
शहीदों के परिजनों
का
किया गया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान
देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों का मुख्य अतिथि कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों
ने देशभक्ति
की भावना को किया प्रबल
कार्यक्रम की अगली
कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति के संगीतमय संदेशों से हर मन को आनंदित
किया देशभक्ति से भावविभोर किया। इन नौनिहालो की प्रस्तुति ने सभी को कर्तव्य का बोध
कराया। जूनियर वर्ग में मेगा माईंड प्ले स्कूल अनूपपुर प्रथम, बाल भारती पब्लिक स्कूल
जैतहरी द्वितीय, सेंट जोसेफ स्कूल कोतमा तृतीय एवं सीनियर वर्ग में शासकीय एकलव्य आदर्श
आवासीय विद्यालय अनूपपुर प्रथम, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर द्वितीय एवं शा. माॅडल
उ.मा.वि. अनूपपुर तृतीय स्थान पर रहा।
उत्कृष्ट कार्य
करने वाले
अधिकारी हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान
विशिष्ट सेवा हेतु पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारी कोतमा राकेश कुमार बैस, थाना प्रभारी
भालूमाड़ा मनोज दीक्षित, थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर प्रफुल्ल राय, थाना प्रभारी रामनगर
बी0एन0 प्रजापति, सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में कार्यरत आरक्षक राजेन्द्र
प्रसाद अहिरवार एवं पंकज मिश्रा को सम्मानित किया गया।
द्वितीय ईएमआरएस नेशनल स्पोर्ट््स मीट 2019 में
सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक लाने पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के छात्र
हरपाल बैगा, सीनियर वर्ग में कांस्य पदक लाने पर आशीष मोगरे तथा सीनियर वर्ग में चैथा
स्थान आने पर संजय सिंह टेकाम तथा मिनी वर्ग में 5 वीं स्थान आने पर रामजी सिंह सम्मानित
किए गए।
आई.आई.टी./नीट तथा स्मार्ट क्लास लगाने के लिए
तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डी.एस. राव, जिला अस्पताल के कायाकल्प हेतु किए
गए सुधार के लिए सिविल सर्जन डाॅ. सुरेश चंद्र राय तथा जिला अस्पताल अनूपपुर के नोडल
अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव को, पुराने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट
कार्य हेतु तहसीलदार जैतहरी भावना डेहेरिया सम्मानित किए गए।
झाँकियों के माध्यम
से योजना एवं
प्रक्रियाओं की दी गयी जानकारी
कार्यक्रम में चालित
झाँकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी। गणतंत्र
दिवस समारोह में कृषि विभाग अनूपपुर, स्वास्थ्य विभाग अनूपपुर, उद्यान विभाग अनूपपुर,
पशु पालन विभाग, म.प्र. जल निगम, नर्मदा महोत्सव, महिला एवं बाल विकास विभाग अनूपपुर,
जिला पंचायत अनूपपुर, जल संसाधन विभाग अनूपपुर, मत्स्य पालन विभाग, सर्व शिक्षा अभियान,
आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पुरातत्व पर्यटन संवर्धन परिषद अनूपपुर की झांकी निकाली
गई। इन झांकियों में कृषि विभाग अनूपपुर प्रथम, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वितीय तथा
मत्स्य पालन विभाग तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष
जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, प्रशासक नगरपालिका परिषद अनूपपुर रामखेलावन
राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह समेत
शहीदों के परिजन, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि
एवं बड़ी संख्या में आमजन एवं बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments