Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

वचनों को पूरा कर रही है कांग्रेस सरकार-बिसाहूलाल ध्वजारोहण सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण संपन्न

                            (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 1 साल से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और जो वचन हमने गरीबों, किसानों ,अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए जो वादा किए थे उसका 50% वादा पूरा कर चुके हैं। उक्त आशय के विचार जैतहरी नगर परिषद द्वारा आयोजित मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की सलामी के बाद
न्यू बस स्टैंड में निर्मित मीट मार्केट, नाली निर्माण, सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से विधायक बिसाहूलाल सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिला एक विकाससील जिला है और लगातार हम प्रयास कर रहे हैं कि हमारे किसान भाई ,गरीब भाई और आम नागरिकों को आगे बढ़ने का अवसर मिले और इसी उद्देश्य को लेकर 1 साल में हमने अनूपपुर जिला को 300 करोड़ रुपए की राशि दिला कर विकास के काम प्रारंभ करवाए हैं। आज मुझे प्रशंसा है कि नगर परिषद जैतहरी में जितने वादे किए गए थे उसमें सड़कें, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन एवं अस्पताल को आगे बढ़ाने के सभी कार्य प्रगति पर है। नगर परिषद बड़ी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम कर रही है। इसके लिए मैं जैतहरी नगर परिषद को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारा जिला आदिवासी प्रधान जिला है यहां 70% गरीब ,किसान, आदिवासी निवास करते हैं । जब तक सिंचाई की सुविधा इनको उपलब्ध नहीं होगी तो विकास नहीं होगा इसलिए इस वर्ष सिंचाई को हमने प्राथमिकता दी है। इसके साथ ही आवागमन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमें अनूपपुर जैतहरी रोड में तिपान नदी पर एक नया बड़ा पुल बन रहा है।  इसी के साथ ही सोन में हरी- बरी के पास एवं चचाई में भी एक बड़े पुल का कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है।  इसके साथ ही जैतहरी से ध्रुवासीन मार्ग का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा होगा जिससे कोतमा आने जाने में आम लोगों को आराम हो जाएगा। विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जैतहरी के प्रति उनकी सोच है कि कोई ऐसा बड़ा काम किया जाए ताकि यहां के नागरिकों को, यहां के ग्रामीण भाइयों को, रहने वाले किसान ,व्यापारी भाइयों को समुचित विकास जैतहरी नगर परिषद में दिखने लगे। इसके लिए विचार 4-5 करोड़ का कोई ऐसा कार्य कराएंगे जिससे जैतहरी वालों को फायदा मिलेगा। उन्होंने
जैतहरी नगर परिषद अध्यक्ष को एवं समिति को बधाई दी कि क्षेत्र में नगर पालिका परिषद अच्छा कार्य कर रही है। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 50 मकानों का विधि विधान से पूजा अर्चना कर ग्रह प्रवेश का कार्य भी संपन्न कराया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जैतहरी नगर परिषद में न्यू बस स्टैंड वार्ड क्रमांक 3 में निर्मित मीट मार्केट, वार्ड क्रमांक 2 में नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 6 में सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 10 में आरसीसी नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ । 
गांधी चौक पर नपा 
अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण 
नगर परिषद जैतहरी के गांधी चौक में नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने गांधी चौक पर ध्वजारोहण कर नगर परिषद जैतहरी के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि या नगर मेरे घर के
समान है मैं इस नगर की बहू हूं और मेरा दायित्व है कि जिस तरह मैं अपने घर की साफ सफाई करती हूं उसी तरह नगर परिषद जैतहरी के सभी वार्डों की साफ सफाई कराऊं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगर परिषद में जब से विधायक बिसाहूलाल सिंह ने ध्यान देना प्रारंभ किया है जब से तमाम विकास कार्यों के लिए राशि की कोई कमी नहीं हो रही और विकास के कार्य निरंतर हो रहे हैं । उन्होंने वादा किया कि कोई भी समस्या नगर परिषद के लोगों को होगी उसका भी समुचित समाधान कराएगी। उनके द्वार 24 घंटे नगर परिषद के नागरिकों के लिए खुले हुए हैं। 
सीएमओ ने कार्यालय 
में किया ध्वजारोहण 
नगर परिषद जैतहरी के सीएमओ आर एम तिवारी ने कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया । मुख्य कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राम अग्रवाल, सिद्धार्थ सिंह, सरदार करतार सिंह ,राकेश गुप्ता ,विधायक प्रतिनिधि विजय शुक्ला ,बृजेश सिंह ,धनीराम राठौर, राजू राठौर ,विकास ताम्रकार , शैकी अग्रवाल, राजकिशोर ,तारा नामदेव आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments