(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
पवित्र तीर्थ स्थल अमरकंटक में आयोजित नर्मदा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए अनूपपुर
जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने दिन-रात
एक कर मध्यप्रदेश के साथ पूरे देश में नर्मदा महोत्सव 2020 को सफल बनाने के लिए मात्रा
अपील ही की थी । उसका नतीजा धीरे धीरे सामने आने भी लगा लोग स्वेच्छा से खुलकर नगदी
के साथ साथ अन्य सहयोग भी नर्मदा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए करने लगे हैं।
मां नर्मदा जी के
उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती के अवसर पर हो रहे तीन दिवसीय
अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 31 जनवरी 2020 से 2 फरवरी 2020 तक आयोजित कार्यक्रम में अमरकंटक
में स्थित कल्याण आश्रम द्वारा नगद पांच लाख रुपए,मंदिर परिसर में साज सज्जा एवं पोताई,
पेंटिंग आदि के साथ ही शोभायात्रा का सम्पूर्ण खर्च कल्याण आश्रम द्वारा किया जाएगा।
जिसके लिए पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने
महंत कल्याण बाबा जी, महाराज हिमाद्रि मुनी जी पुरे कल्याण आश्रम द्वारा किए जा रहे
सहयोग के लिए दिल से आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि लगभग 10 लाख से ऊपर का सहयोग
कल्याण आश्रम नर्मदा महोत्सव में कर रहा है। उन्होंने सभी मां नर्मदा भक्तों को अमरकंटक
नर्मदा महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या पर पहुंच कर मा नर्मदा जयंती महोत्सव को सफल
बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है। विधायक ने कहा कि कल्याण आश्रम द्वारा
हमेशा धार्मिक, सामाजिक, रचनात्मक कार्यों मैं सदैव सहयोग कि भावना से सहयोग किया जाता
है।
0 Comments