Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यातायात के नियमों का सभी पालन करें - बिसाहूलाल अनूपपुर में 31वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ


                          (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह लोगों को जागृत करने के लिए मनाया जाता है। यातायात के नियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के नियम के पालन से दुर्घटनाएं कम होती हैं । उक्त आशय के विचार 31 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 का न्यू पुलिस लाइन अनूपपुर में शुभारंभ करते हुए विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि नियम बने हैं लेकिन नियमों का पालन कोई नहीं करता। हेलमेट कोई नहीं लगाता स्वयं जब हम ही पालन नहीं करतेतो लोगों से
क्या उम्मीद करें। आज दिल्ली, मुंबई चले जाइए वहां नियम कानून का पालन होता है दुर्घटनाएं कम होती हैं। वहां सड़कों पर लगी बत्ती से ही सब काम होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है की यातायात के नियमों का पालन करें इससे दुर्घटनाएं कम होगी । केवल पुलिस का ही काम नहीं है यातायात के नियम समझाना हम सब का कर्तव्य है कि यातायात के नियमों से वाकिफ रहे। उन्होंने कहा कि जब वह 1998 में लोक निर्माण मंत्री थे तो रोड कांग्रेश की बैठक भोपाल में आयोजित की गई थी हर प्रांतों में प्रतिवर्ष बैठक होती है। जब हमने मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से चर्चा कर केंद्रीय मंत्री के समक्ष भोपाल में आयोजित बैठक में नेशनल हाईवे के लिए प्रस्ताव रखा था जिससे आज अपन को नेशनल हाईवे की सौगात मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि आज नेशनल हाईवे में यातायात का बहुत बड़ा अमला जगह-जगह दिखता है। उन्होंने कहा कि पहले कैप्सूल सड़कों पर खड़ी हो जाती थी जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती थी कभी-कभी तो सड़कों के जाम के चक्कर में ट्रेन भी मिस हो जाया करती थी लेकिन अब व्यवस्था में सुधार आया है ।उन्होंने कहा कि अनूपपुर विकासशील शहर है काफी जमीने वन विभाग के कारण समस्या में थी लेकिन उन समस्याओं का समाधान कर आज पुलिस लाइन ,एकलव्य विद्यालय आदि यहां बनाए गए। नए प्रोजेक्ट भी आ रहे हैं उनकी व्यवस्था भी की जाएगी। विधायक बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का सभी पालन करें।  हेलमेट सभी लगाएं जिससे दुर्घटनाएं घटित ना हो। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा ने कहा कि प्रतिवर्ष जनवरी माह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने पर युवा वर्ग सबसे ज्यादा दुर्घटना का शिकार होता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग संकल्प लें की सभी यातायात के नियमों का पालन करेंगे। पूरे देश में प्रतिवर्ष एक लाख 65 हजार 452 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है। मध्यप्रदेश में 1917 में 9442 ,1918 में 10422 एवं वर्ष 2019 में 11640 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष जनवरी में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यातायात के लिए मोटर व्हीकल एक्ट बना है इस एक्ट के बारे में सभी लोग जागरूक हो और जागरूकता का परिचय देते हुए यातायात के नियमों का पालन करें। इस अवसर पर जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है की यातायात की व्यवस्था वह अच्छी से अच्छी दे सके। उन्होंने कहा कि नियमों का सभी पालन करें एवं कभी भी किसी की सिफारिश लेकर कहीं भी ना आए। उन्होंने कहा कि कार्यवाही होगी तो लोगों में सुधार आएगा। आज यातायात का पालन नहीं करने से दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है जिसे रोकना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने विधायक से मांग की कि शहर के मध्य जो बस स्टैंड है इसे अन्यत्र स्थापित कराया जाए जिससे जाम की स्थिति से छुटकारा मिल सके। इस अवसर पर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने जागरूकता रथ ,ऑटो रिक्शा ,मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर पूरे शहर में यातायात की जागरूकता फैलाने के लिए रवाना किया।

Post a Comment

0 Comments