(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनुपपुर (अंचलधारा) देश की आजादी दिलाने में जितना योगदान हिंदू नेता सिख नेता का योगदान है उतना ही मुस्लिम भाइयों का भी योगदान है। उक्त आशय के विचार जिला वक्फ बोर्ड अनूपपुर के तत्वाधान में जिले के सभी अंजुमन कमेटी के सम्मेलन
एवं वक्फ बोर्ड कमेटी के सदस्यों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से उपस्थित विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद ,अब्दुल कलाम जैसे लोगों ने देश की आजादी में भाग लिया है। यह देश सबका है सभी के योगदान से देश आजाद हुआ है। कोई किसी भी जाति का हो सभी को समानता के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। सभी ने मिलकर देश को आजादी दिलाई है । भारत में अलग-अलग भाषा होते हुए भी सभी में एकता कायम है । हमारे देश की विशेषता है 25 किलोमीटर दूर में भाषा बदल जाती है उसके बावजूद भी सभी एक हैं। भारत में विभिन्न तरह का मौसम होते हुए भी सभी विभिन्न मौसमों का लुफ्त लेते हैं। भारत देश विचित्र है अच्छा देश है उन्होंने कहा कि हमारे संभाग में आज हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई भाई हैं। इस संभाग में कभी कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। हमने मदरसा के लिए कब्रिस्तान बाउंड्री के लिए बिजली के लिए सड़क के लिए सभी के लिए मांग के अनुरूप पैसा दिया और जब भी कोई मुस्लिम भाई आता है तो हम उनका भी काम प्राथमिकता के साथ पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि वक्फ बोर्ड में कोई पैसा कोई पावर नहीं होता लेकिन वक्फ बोर्ड का गठन हमने इसलिए कराया मोहम्मद रईस खान सामाजिक उत्थान के लिए काम करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय में भी गरीब वर्ग के लोग रहते हैं उन्हें भी सरकार की योजनाओं का फायदा मिलना चाहिए। बच्चियों की शादी के लिए 51 हजार का सहयोग माननीय कमलनाथ सरकार दे रही है । उन्होंने मुस्लिम भाइयों से अपील की समय समय पर समाज को जोड़ने का कार्य कीजिए। माननीय कमलनाथ की सरकार मुस्लिम समाज के लिए भी वचनबद्ध है। सबको समानता के साथ आगे बढ़ने का मौका मिले। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील जी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे कहने पर अनूपपुर में वक्फ बोर्ड का गठन किया एवं कोतमा बिजुरी में अंजुमन कमेटी का गठन किया। उनका स्नेह प्यार सदैव मेरे साथ रहता है। इस अवसर पर जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद रईस खान ने कहा कि वक्फ बोर्ड में कोई पावर और पैसे नहीं है लेकिन मेरे साथ वह शख्सियत है जिससे मिलाने के लिए मैंने आज यह कार्यक्रम आयोजित किया । उन्होंने कहा कि विधायक बिसाहू लाल सिंह ऊर्जावान नेता है। उन्होंने कहा अनूपपुर में जो मस्जिद मीनार बनी है वह डेढ़ सौ फिट ऊंची है। जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद रईस खान ने कहा कि आज एक दूसरे से रूबरू होने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां की किसी को भी कोई समस्या हो वह उनके पास तक पहुंचाएं वह अपने ऊर्जावान विधायक के पास समस्या रखकर उसका समाधान कराएंगे। इस अवसर पर अनूपपुर जिले भर से काफी संख्या में वक्फ बोर्ड एवं अंजुमन कमेटी के लोग उपस्थित थे। विधायक बिसाहूलाल सिंह के हाथों सभी को नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया एवं सम्मेलन संपन्न हुआ।
0 Comments