Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नागपुर के लिए ट्रेन की कनेक्टिविटी का प्रस्ताव रेल बोर्ड को शीघ्र अनुमति मिलने के आसार -डीआरएम आलोक सहाय


                          (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के नवागत डीआरएम आलोक सहाय ने दिनांक 11 जनवरी 2020 को अनूपपुर जंक्शन स्टेशन एवं रेलवे कालोनी अनूपपुर का काफी बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल प्रशासन के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता समन्यवक खत्री जी , वरीष्ठ मंडल अभियंता दुर संचार अधिकारी , मंडल अभियंता मध्य एम.के.अग्रवाल ,रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव
भी डी आर एम बिलासपुर के साथ साथ जंक्शन स्टेशन व रेलवे कालौनी में निरीक्षण के दौरान साथ में रहे। एवं डीआरएम को समस्याओं की जानकारी दी जिस पर डीआरएम ने निराकरण के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए । सर्वप्रथम अपने स्पेशल निरीक्षण यान से बाहर आने के बाद रेलवे कार पार्किंग का निरीक्षण किया , एवं रेलवे की समस्याओं के लिए संघर्षरत वासुदेव चटर्जी एडवोकेट की मांग पर डीआरएम ने आश्वस्त किया कि पार्किंग में स्थान की कमी की समस्या को दूर करने हेतु दक्षिण दिशा में अतिरिक्त रेलवे पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। वहीं दक्षिणी दिशा में एक टिकट घर की मांग पर उन्होंने आश्वस्त किया कि फिलहाल ए टी भी एम मशीन लगवा दी जाएगी जिससे एक बार टिकट विंडो की समस्या का समाधान हो जाएगा। वही प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पश्चिमी दिशा में बनाए गए पैदल पुल के पास लिफ्ट लगाए जाने की बात कही , डीआरएम आलोक सहाय ने रेलवे कॉलोनी रेलवे पार्क का बारीकी से निरीक्षण किया एवं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रेलवे पार्क विस्तार के लिए भी अपनी मंजूरी दी। उन्होंने रेलवे कॉलोनी के बाद आरपीएफ कार्यालय के अंदर से होते हुए प्लेटफॉर्म नंबर 1 का निरीक्षण करते हुए पश्चिमी दिशा पैदल पुल से प्लेटफार्म नंबर 3-4 गए। वही पैदल पुल को पूरी तरह से पैक करने, प्लेटफॉर्म पर सैड की कमी को दूर करने के निर्देश भी दिए और प्लेटफार्म पर बैठने की व्यवस्था कम होने पर बैठक व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। वही वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने तमाम समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा एवं रेलवे क्षेत्र में आने वाली पुराने रेलवे केबिन तरफ जाने वाली सड़क की ओर ध्यान केंद्रित किया एवं कहा कि यह शहर की महत्वपूर्ण सड़क है अगर रेलवे इसे नहीं बनवाती है तो नगरपालिका को एनओसी दे दे तो नगरपालिका इस सड़क का सुधार करा देगी। वहीं स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए नागपुर ट्रेन की मांग रखी गई जिसमें नई ट्रेन या चल रही ट्रेनों को विस्तारित करने की मांग पर उन्होंने कहा कि फिलहाल कनेक्टिविटी का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है जिसे अनुमति मिलते ही इस क्षेत्र के लोगों को नागपुर जाने आने की सुविधा मिल जाएगी। इस अवसर पर पत्रकार अरविंद बियाणी , मनोज शुक्ला , एवं रेलवे संघर्ष के लिए कार्यरत वासुदेव चटर्जी एडवोकेट , अनूपपुर मुख्य स्टेशन अधीक्षक मोहंती जी ,अपराध गुप्तचर शाखा के प्रमुखआर. पी. सिंह ,शहडोल , पेन्ड्रारोड के रेल अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments