Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अब शिक्षकों को जिले में ही प्रशिक्षण मिलेगा-बिसाहूलाल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का भूमि पूजन संपन्न

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर विकासशील शहर बनने जा रहा है आप सभी के आशीर्वाद से सर्व सुविधा युक्त जिले का निर्माण हो एवं जिन कार्यालयों का भवन नहीं उनका भी निर्माण हो । उक्त आशय के विचार जिला शिक्षा
एवं प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर के भूमिपूजन समारोह के बाद मुख्य अतिथि की हैसियत से विधायक अनूपपुर पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि अनूपपुर मुख्यालय में खेल परिसर नहीं था उसका निर्माण भी प्रगति में है। बच्चे-बच्चियों के लिए छात्रावास की कमी थी वह कार्य भी प्रगति पर है । अनूपपुर शहर में एक अच्छा स्टेडियम बने जिसमें हर खेल की सुविधा हो जिसके लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत थी जिसमें 80% काम पूरा हो चुका है शेष 20%काम भी शीघ्र पूरा होगा । इसके लिए ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है। जिले में पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी अनूपपुर में कई विभागों को विकास के लिए राशि दी गई है लेकिन वह खर्च नहीं हो पा रही है। 2 करोड़ 85 लाख रुपए तालाब के सौंदर्य करण के लिए दिया गया था । नल जल योजना के लिए 14 करोड़ की राशि दी गई थी वह अब 19 करोड़ हो गई। लेकिन विभाग ने ठेकेदार ने प्रयास नहीं किए नहीं तो आज पानी की समुचित व्यवस्था हो जाती। विधायक बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी अधूरे कार्य हैं 10 से 15 दिन के अंदर पूरे कर लिए जाएं अन्यथा वह राशि दूसरे विभाग को देकर काम करवाएंगे । उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में उनकी कोशिश है अनूपपुर जिला मध्यप्रदेश में नंबर वन जिला बने। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि आज जो जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भवन का भूमि पूजन
किया गया है इससे अनूपपुर जिले के चारों ब्लाकों के शिक्षकों को लाभ मिलेगा। उन्हें प्रशिक्षण के लिए डाइट शहडोल नहीं जाना पड़ेगा । भवन बनने के बाद यहीं पर प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ होगा इस भवन के बनने के बाद शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। नया अमला होगा ,विभिन्न पद भी सृजित होंगे । शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा सुधार आएगा । उन्होंने बताया कि समय सीमा में अच्छी गुणवत्ता में यह भवन निर्मित हो जाएगा। इस भवन को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और वरिष्ठ ठेकेदार सम्माननीय प्रेम कुमार त्रिपाठी जी द्वारा बनवाया जा रहा है जो निर्धारित समय सीमा में निर्मित हो जाएगा। साथ ही विधायक बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि हायर सेकेंडरी भवन के लिए जमीन का जो विवाद था उसे कलेक्टर अनूपपुर ने शीघ्र निपटाने की बात बताई है। उसके बाद हायर सेकेंडरी भवन का निर्माण भी हो जाएगा। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अधूरे निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण हो ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं । ज्ञातव्य हो कि शिक्षा जगत मैं शिक्षकों को प्रशिक्षण संस्थान का समुचित लाभ देने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला अनूपपुर के निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति 2018-19 में राशि 233 लाख रुपए 18-2-2019 को जारी की गई इसके निविदा कार पी.के. त्रिपाठी हैं जो कि 12 माह वर्षाकाल सहित निर्माण कार्य पूर्ण कर भवन प्रदत्त कर देंगे । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भवन जी. ए.डी. कॉलोनी के पीछे निर्मित हो रहा है जिसका भूमि पूजन विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह के मुख्य अतिथि में रामखेलावन राठौर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनूपपुर की अध्यक्षता में एवं जयप्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर , प्रेम कुमार त्रिपाठी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पी.आई.यू. के एसडीओ प्रभात ,जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खेरवार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने आभार व्यक्त किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह की सोच शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे
ज्यादा है और वह इस और विशेष ध्यान दे रहे हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लाई ओवर ब्रिज में कुछ गलतियां थी जिसे रेल अधिकारी शीघ्र सुधार कर नए वर्ष से काम प्रारंभ कर देंगे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता जयंत राव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप सेजिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, अनूपपुर नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजू गुप्ता, चंद्रकांत पटेल एडवोकेट, भूरा यादव, जयंत राव, आशीष त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी एन.एस.यू.आई प्रदेश सचिव संजय सोनी, रियाज अहमद (राजू), बाबा खान, सत्येंद्र दुबे, तेरसू पटेल गुलाब पटेल, भारत पटेल, उमेश राय आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments