Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा - बिसाहूलाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन पसान का लोकार्पण संपन्न

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अब पसान क्षेत्र के एवं उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। इलाज के लिए कोतमा, परासी एवं अनूपपुर नहीं
जाना पड़ेगा। उक्त आशय के विचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन पसान के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से विधायक बिसाहूलाल सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा की भालूमाला, कोतमा ,परासी के मध्य इस अस्पताल में जिन लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलती थी उन्हें दवाई कराने अन्यत्र जाना पड़ता था। अब उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा । आज से ही इस अस्पताल के शुभारंभ के साथ सुविधा प्राप्त हो जाएगी । उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि इस क्षेत्र के लोगों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले । अब आज से वह सुविधा प्रारंभ हो जाएगी । डॉक्टरों की कमी भी शीघ्र पूरी की जाएगी।  कार्यक्रम में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे । जबकि श्रीमती सुमन राजू गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका पसान कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जयप्रकाश अग्रवाल जिला कांगे्स अध्यक्ष , उदय प्रताप सिंह विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद पसान की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

Post a Comment

0 Comments