(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)। भाजपा की केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों एवं देश की बदहाल आर्थिक स्थिति के विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष माननीया सोनिया गांधी जी के आव्हान पर आगामी 14 दिसंबर 2019 को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन
आंदोलन किया जाएगा । इस संबंध में अनूपपुर जिला कांग्रेश की एक आवश्यक बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त महाकौशल क्षेत्र के समन्वयक अब्दुल हन्नान एवं पंकज यादव की उपिस्थति में 30 नवम्बर को दिन 11 बजे से जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता एवं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह , कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ के मुख्य अतिथि में कांग्रेस जिला संगठन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई ।बैठक का उद्देश्य केन्द्रीय सरकार द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के साथ किये जा रहे भेदभाव के विरोध स्वरूप 14 दिसम्बर 2019 को दिल्ली रामलीला मैदान में आहूत बैठक में सहभागिता निभाना है । इसमें निर्णय लिया गया कि अधिकाधिक कार्यकर्ता दिल्ली मैं आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करें और अपने नाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष को दे दे। जिससे आने जाने का रिजर्वेशन करा लिया जाए एवं वहां की व्यवस्था कर ली जाए। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला कांग्रेस के पदाथिकारी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष,महिला कांग्रेस अध्यक्ष युवक कांग्रेस अध्यक्ष छात्र संगठन अध्यक्ष प्रदेश प्रतिनिधि प्रकोष्ठ अध्यक्षों ,पालिका अध्यक्ष व पार्षदों ने भाग लिया । बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेश के महाकौशल क्षेत्र के समन्वयक अब्दुल हन्नान ने सभी कांग्रेसजनों का आवाहन किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचकर केंद्र सरकार की भेदभाव पूर्ण नीतियों का विरोध करें। यह विरोध प्रदर्शन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा केंद्र सरकार के पक्षपातपूर्ण व्यवहार का विरोध करने के लिए किया जा रहा है ।
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस समन्वयक पंकज यादव ने भी सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह पूरी तरह अनुशासित रहकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचकर धरना प्रदर्शन को सफल बनावे । वहीं विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह एवं विधायक कोतमा सुनील सराफ ने अपने उद्बोधन में जिला के सभी पदाधिकारियों को जवाबदारी सौंपी और कहा कि वे दिल्ली कूच की तैयारी करें । उन्होंने बताया कि केंद्रीय सरकार के द्वारा बजट कटौती करने से मध्य प्रदेश मैं पदारूढ कांग्रेस सरकार जनहितकारी योजनाओं को पूरा नहीं कर पा रही है। जनता ने मध्य प्रदेश मैं आदरणीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस को अपना समर्थन इसलिए दिया था कि वह लोक कल्याणकारी सकारात्मक विकास करें । प्रदेश की जनता पिछले 15 साल में भाजपा की कुरीतियों से तंग आ चुकी थी कांग्रेस ने सत्ता की बागडोर संभाली आदरणीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में अनेकानेक जनहितकारी कदम उठाए लेकिन द्वेष बस भाजपा नीति की केंद्रीय गठबंधन सरकार ने मध्यप्रदेश के अधिकारों को छीनते हुए भारी मात्रा में राशि में कटौती की । परिणाम स्वरूप प्रदेश गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है । ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार का और उसकी नीतियों का विरोध करने के लिए 14 दिसंबर को दिल्ली में जो धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है उसमें अनूपपुर जिले से हम सभी कार्यकर्ता गण ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पूर्व नपाध्यक्ष जैतहरी राम अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पसान श्रीमती सुमन राजू गुप्ता नगरपालिका उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता(बबलू), वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर प्रसाद शर्मा, प्रेम कुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती शुक्ला, शिवकुमार गुप्ता, चंद्रकांत पटेल एडवोकेट, राजू गुप्ता, वासुदेव चटर्जी, सरदार करतार सिंह, एहसान अली, अनिल पटेल अशोक सिंह, तेजभान सिंह, जयंत राव, आशीष त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, योगेंद्र राय, निरंजन यादव, रियाज अहमद, बाबा खान, संजू द्विवेदी, पुरुषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा, कैलाश गुप्ता, प्रदेश सचिव एन.एस.यू.आई संजय सोनी, विनय प्रजापति, ऋषि वंशकार, शिवम खेमका, राजीव सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
0 Comments