(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मैं जिले का सबसे बड़ा कहे तो किसान हूं । 25-30 वर्ष से इनकम टैक्स पेई हु और मैं इनकम टैक्स दे भी रहा हूं ।क्या यह संभव है कि 3 किलो चावल 2 किलो गेहूं के लिए मैं कार्ड बनवाऊ यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब गांव में सर्वे होता है तो ग्राम पंचायत द्वारा गरीबी रेखा से नीचे और गरीबी रेखा से ऊपर का कार्ड बनता है। उन्होंने कहा कि उस समय जो भी खाद्य अधिकारी या ग्राम पंचायत वाले कार्ड बनाते होंगे यह उनकी जिम्मेदारी है कि कार्ड कैसे बनता है। मैंने कार्ड बनाने के लिए ना ही कभी जिला प्रशासन एवं ना ही खाद्य अधिकारी को कभी कहा और आज तक मेरी जानकारी में भी यह बात नहीं आई और ना ही मुझे मालूम कि मेरे नाम का कार्ड किसके पास है कौन व्यक्ति राशन उठा रहा है । राशन बांटने वाले राशन कार्ड बनाने वाले भी दोषी हैं मेरे नाम पर कार्ड बनाकर । उन्होंने कहा कि 3 माह पूर्व कलेक्टर ने मुझे बताया कि आपके नाम से कार्ड बना है तो उन्होंने कहा कि मैंने कहा इसकी जांच कराई जाए और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई की जाए तो कलेक्टर ने कहा कि आपका नाम विलोपित कर दिया जाएगा यह गलत हुआ है । उन्होंने कहा कि राशन कार्ड सभी का बनता है लेकिन वह इसलिए नहीं बनता कि गरीबों का राशन उठाएं। मेरा राशन कार्ड सामान्य श्रेणी का बना होगा लेकिन जिसने भी लापरवाही की है इसके लिए जिम्मेदार खाद्य अधिकारी दोषी होंगे और राशन बांटने वाले भी। उन्होंने कहा कि कुछ असंतुष्ट पार्टी के अंदर एवं पार्टी के बाहर भी रहते हैं जो षड्यंत्र पूर्वक बदनाम करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं। उन्होंने कहा कि 1980 से वह 10 वर्ष तक मंत्री रहे तब उन पर आरोप नहीं लगा अब बदनाम करने के लिए आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा राशन कार्ड सामान्य श्रेणी का बना होगा तो सभी को पता है कि सामान्य श्रेणी वालों को राशन नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि बिजली के लिए प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड लगता है । उन्होंने कहा कि इसकी जांच हो रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कलेक्टर विधि सम्मत कार्यवाही करेंगे।
0 Comments