(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह
ने नगर पालिका परिषद जैतहरी में आयोजित हितग्राहियों को अधिकार पत्र वितरण के कार्यक्रम
में शिरकत कर 69 हितग्राहियों को एक एक लाख रुपए की राशि आवंटित की। मुख्य नगरपालिका
अधिकारी जयतारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निकाय द्वारा 349 हितग्राहियों
को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि दो लाख एवं 78 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की
राशि एक लाख प्रदान की जा चुकी है। इस प्रकार कुल 427 हितग्राहियों को आवास योजना का
लाभ दिया जा चुका है। एवं विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने 69 हितग्राहियों
को प्रथम किस्त की राशि 100000 आयोजित कार्यक्रम में आवंटित की है। उनको इस योजना से
लाभान्वित कराया जा चुका है एवं शेष हितग्राहियों को अतिशीघ्र योजना से लाभान्वित करा
दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार नगर
पालिका क्षेत्र के समुचित विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों
नालियों का निर्माण तो होगा ही इसके साथ ही जो भी अध्यक्ष द्वारा बताया जाएगा उसके
लिए भी राशि स्वीकृत कराकर नगर पालिका परिषद का समुचित विकास मध्य प्रदेश की सरकार
कराएगी। इस अवसर पर काफी संख्या में नगर पालिका क्षेत्र के निवासी के साथ ही प्रमुख
रूप से उपस्थित लोगों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, नगर पालिका
अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला, अनूपपुर नगर पालिका अध्यक्ष राम खेलावन राठौर, पूर्व
नपाध्यक्ष राम अग्रवाल, मनोज, योगेंद्र राय, प्रदेश सचिव एन.एस.यू.आई संजय सोनी, विनय
प्रजापति, लालू सोनी आदि कांग्रेसजनों उपस्थित रहे।
0 Comments