Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अब गौशाला में होगी पशुओं की देखभाल - बिसाहूलाल


                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
गोपाल पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता संपन्न
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने चुनाव के पूर्व वचन पत्र में दिए गए वादों को सिलसिलेवार मूर्त रूप देने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया है । उक्त आशय के विचार खंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता जैतहरी में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित जनपद पंचायत जैतहरी के प्रांगण में खंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की हैसियत से व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि
किसान भाई कृषि के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय खेती करते हैं और समानता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। किसानों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई हैं देखा जाता है कि जब तक गाय भैंस दूध देती है तो उसकी अच्छी सेवा करते हैं और जब वह दूध देना बंद कर देती है तो उसे खुला छोड़ देते हैं। जिससे किसानों की फसलें खराब होती है। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने प्रत्येक पंचायत में गौशाला खोलने की योजना बनाई है। जिसके तहत प्रत्येक ब्लॉक में 29 लाख रुपए की लागत से गौशाला बनाई जा रही है। पशुपालन कई देशों का मुख्य व्यवसाय है इस व्यवसाय के माध्यम से उन प्रदेशों की तरक्की होती है। डेनमार्क ,हालैंड में इस व्यवसाय को काफी महत्व दिया जाता है। अनूपपुर जिला चंदन घाट से प्रारंभ होकर अमरकंटक ,वेंकटनगर, राजनगर, ओरिएंट पेपर मिल चारों तरफ फैला हुआ है। इसके अंतर्गत ग्राम अंचल में जो रहते हैं उनका समुचित विकास होना चाहिए। इसके लिए खंड स्तरीय सम्मेलन प्रशासन लगाता है। कायदे से यह सम्मेलन विकास खंड स्तरीय होना चाहिए जिसमें 82 पंचायतों को सम्मेलन में भाग लेना चाहिए। लेकिन जिला प्रशासन खंड स्तरीय बना दिया है जिससे कुछ पंचायतों के लोग ही भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह परंपरा खत्म होनी चाहिए और समानता के साथ सब को बुला कर उनका सुख-दुख सुनना चाहिए। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि माननीय कमलनाथ जी की इच्छा है कि प्रदेश का समुचित विकास हो अधिकारी कर्मचारी निष्पक्षता के साथ कार्य करें और वचन पत्र की सभी बातों पर गंभीरता से निर्णय लेकर उसका पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिला अपनी एक अलग पहचान बनाए इसके लिए सभी को मिलजुल कर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला, अनूपपुर नगर पालिका अध्यक्ष राम खेलावन राठौर, पूर्व नपाध्यक्ष राम अग्रवाल, मनोज बिलैया, योगेंद्र राय, प्रदेश सचिव एन.एस.यू.आई संजय सोनी, विनय प्रजापति, लालू सोनी आदि कांग्रेसजनों उपस्थित रहे।

Post a Comment

1 Comments