Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनभागीदारी समिति से हुई थी तुलसी कॉलेज की स्थापना अब इसे जनभागीदारी से आगे बढ़ाना है - बिसाहूलाल सिंह

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जनभागीदारी समिति से ही अनूपपुर में कालेज की स्थापना हुई थी आदरणीय फट्टी बाबा के निर्देश पर तुलसी कॉलेज के भवन का निर्माण नगर के वरिष्ठ सामाजिक नागरिकों के सहयोग से किया गया था ।उक्त आशय के विचार शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय यादव की शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल
सिंह ने व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने की जबकि जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निरंजन यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कई वर्षों तक तुलसी कॉलेज का संचालन जनभागीदारी समिति के माध्यम से चला उसके बाद कॉलेज शासन आधीन हुई जब से फिर शासन की सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। मध्यप्रदेश शासन ने कॉलेजों में जनभागीदारी समिति बनाई है इस समिति का दायित्व है कि वह ऐसे लोगों को अपनी समिति में जोड़ें जो कुछ अनुदान दे सके सहयोग कर सकें। उस अनुदान से उस सहयोग से कालेज को आगे बढ़ाना है। शासन के अनुदान को नहीं ताकना है । विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि काफी प्रयासों के बाद प्राइवेट तुलसी कॉलेज शासकीय हुई फिर उसका भवन बनवाया गया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है जिला मुख्यालय की शासकीय तुलसी कॉलेज मैं स्नातकोत्तर कक्षाएं अगले शिक्षा सत्र से प्रारंभ हो जाए वहीं उनकी महान इच्छा है की कन्याओं के लिए कन्या महाविद्यालय की स्थापना भी अगले शिक्षण सत्र से प्रारंभ हो जाए। उन्होंने कहा कि अनूपपुर एक विकासशील जिला है सभी दृष्टिकोण से अनूपपुर जिले का विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि तिपान नदी पर एक पुल और स्वीकृत हो गया है उसका काम भी शीघ्र चालू हो जाएगा । विधायक बिसाहू लाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त करने के पूर्व जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय यादव को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य परमानंद तिवारी ने स्वागत भाषण दिया । वही सिद्धार्थ शिव सिंह ,रामखेलावन राठौर ,निरंजन यादव ,वासुदेव चटर्जी जी एडवोकेट ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मंचीय प्रस्तुतियां भी की गई । कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो पर मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी ,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता के साथ ही काफी संख्या में कांग्रेसजनों उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments