(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
विकास कार्यों को लेकर केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर (अंचलधारा) नगरपालिका अध्यक्ष हो या विधायक , सार्वजनिक जीवन में सभी को मर्यादित, विधिसंगत कार्य बर्ताव करना चाहिए । कांग्रेस की रीति के अनुरुप ही उसके विधायक ने अनुसूचित जनजाति के निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार किया है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रॊतेल के निवास पर शनिवार, 16 नवम्बर की प्रात: व्यक्तिगत प्रवास पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता के दौरान उपरोक्त विचार व्यक्त किये। रामलाल रॊतेल, जितेन्द्र कांवडिया, अनिल गुप्ता, बृजेश गौतम, मनोज द्विवेदी, आधाराम वैश्य, मूलचन्द्र अग्रवाल, अरुण सिंह,गजेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र वर्मा, हनुमान गर्ग , राजकुमार पटेल के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में पत्रकारों द्वारा बिजुरी में एक दिन पहले कोतमा विधायक सुनील सराफ तथा उनके समर्थकों द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, भाजपा नेता अजय शुक्ला सहित अन्य के साथ सार्वजनिक गाली गलॊच करते हुए तथाकथित रुप से मारपीट करने की घटना की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए पूछे गये सवालों के जवाब में मंत्री जी ने कहा कि भाजपा संगठन इसे संज्ञान में लेगा तथा उचित समय पर रणनीति बनाकर जवाब दिया जाएगा। उन्होंने बतलाया कि श्री रॊतेल के माता पिता के दुखद निधन को एक वर्ष होने जा रहे हैं। संवेदना व्यक्त करने मैं यहाँ आया हूं।
श्री कुलस्ते ने भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से परिचयात्मक चर्चा करते हुए समाज के बीच जाकर कार्य करने को कहा। जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी ने केन्द्रीय मंत्री को पत्र सौंप कर मांग की कि अनूपपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन में रेलवे मजिस्ट्रेट का न्यायालय स्थापित किया जाए। संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का अनूपपुर में स्टापेज किया जाए। बटुरा - बिछिया कोयला प्रोजेक्ट शीघ्र प्रारंभ किया जाए। चचाई में ६६० मेगावाट बिजली परियोजना की पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से शीघ्र अनुमति दिलाई जाए।पेण्ड्रा रोड - अमरकंटक- डिण्डोरी तथा पाली रेल परियोजना कॊ शीघ्र स्वीकृति दिलाई जाए। श्री कुलस्ते ने आश्वस्त किया कि सभी मांगों के लिये समुचित पहल की जाएगी।
0 Comments