Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल के नन्हे बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर दिया स्वच्छता का संदेश

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 2 अक्टूबर गांधी जयंती और स्वच्छ भारत अभियान को एक पावन पर्व की तरह मनाते हुए लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल के बच्चों ने अनूपपुर के मुख्य चौराहों पर नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने इंदिरा तिराहा , पुलिस थाना चौक, बस स्टैंड, हनुमान मंदिर चौराहा, आदर्श मार्ग और बूढ़ी माई मढ़िया चौराहा मैं अपनी नाटक की प्रस्तुति दी,लोगों ने भी इस नाटक का बहुत उत्साह के साथ समर्थन किया और ताली बजाकर ,बच्चों को टॉफी , बिस्किट, फ्रूट्स और मिठाइयां देकर प्रोत्साहित किया। विद्यालय की टीचर मंजूलता सिंह ने बताया की छोटे बच्चे हमारी आने वाली नई पीढ़ी है इसे हमें हिंदुस्तान के आने वाले भविष्य के लिए तैयार करना होगा । जिससे कि यह एक नए समाज की स्थापना कर सकें। प्रिंसिपल प्रशांत
अग्रहरी ने ट्रैफिक सूबेदार बृहस्पति कुमार और उनकी टीम का दिल से अभिवादन किया। जिन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में जी जान लगा दी और कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की बाधा आने नहीं दी और बताया की संस्कार हमेशा बचपन में ही दिए जाने चाहिए और स्वच्छता एक संस्कार है जिसकी शुरुआत घर और स्कूल से होनी चाहिए । छोटे-छोटे बच्चे बहुत जल्दी बड़ों की कॉपी करते हैं अतः इन छोटे-छोटे बच्चों को सिखाना बहुत ही आसान है। अगर मां-बाप, भाई बहन, पड़ोसी सब कचरे को सही स्थान पर डालेंगे तो बच्चे भी हुबहू आपके जैसा ही करेंगे और शायद कुछ सालों बाद हमें आसपास गंदगी ना दिखाई दे। इस पूरे इवेंट के सफल होने का सारा श्रेय लिटिल स्टेप्स फैमिली के सभी टीचर्स अंजली मिश्रा, निकिता त्रिपाठी, मंजूलता सिंह , मीना मिश्रा, वर्षा नामदेव , अर्चना द्विवेदी और जागृति रैकवार को जाता है।

Post a Comment

0 Comments