(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत सीआईसी रेल सेक्शन के प्रमुख स्टेशन अनूपपुर जंक्शन में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से
30 सितंबर के अंतर्गत अनूपपुर जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे स्टाफ ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर स्वच्छता की शपथ ली। एवं रैली में प्लेटफॉर्म पर घूम कर लोगों को स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने का संदेश दिया। एवं स्टेशन पर रखे डस्टबिन में ही कचरा डालने की हिदायत दी। इसके पश्चात रैली रेलवे कॉलोनी की सफाई करते हुए स्टेशन परिसर के बाहर पार्किंग स्थल पर भी साफ सफाई की एवं लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। रेलवे स्टाफ ने शपथ ली की मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहूंगा और इसके लिए समय समर्पित करूंगा
मैं स्वैच्छिक रूप से सफाई के काम करने के प्रति सप्ताह में 2 घंटे समर्पित करूंगा मैं मेरे परिवार मेरे इलाके मेरे गांव और मेरे कार्यालय के साथ स्वच्छता की तलाश शुरू करूंगा मैं संकल्प लेता हूं कि मैं एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करूंगा जो प्लास्टिक का हम उपयोग करते हैं उसका हम पुनः उपयोग नहीं करेंगे हम दूसरों को भी शिक्षित करेंगे जिससे प्लास्टिक प्रदूषण एक अतीत की चीज बन जाए। रेलवे स्टाफ ने यात्रियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने ,कचरे को डस्टबिन में डालने ,स्वच्छता को अपनाने तथा सभी स्थानों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूकता का संदेश दिया । इस अवसर पर प्लेटफार्म पर काफी संख्या में यात्रीगण भी उपस्थित थे। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म में एवं यात्री प्रतीक्षालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल वाश बेसिन की सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। यह अभियान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत किया गया है। इस अवसर पर ए डी ई ई शहडोल आर एस राम, मुख्य स्टेशन प्रबंधक आर. एस. मोहंती, सीनियर सेक्शन इंजीनियर दशरथ
महतो, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मवीर सिंह, आरपीएफ प्रमुख ओ.पी. यादव ,अपराध गुप्तचर ब्यूरो शाखा के प्रमुख आर.बी. सिंह, वाणिज्य सुपरवाइजर डी.के. मीणा, मुख्य टिकट निरीक्षक ए.के शर्मा, मुख्य वाणिज्य लिपिक जयंतोदास गुप्ता ,जूनियर इंजीनियर सी एंड डब्लू ए.के राय एवं रेलवे स्टेशन का स्टाफ ,कर्मचारी, यात्रीगण टीटीई स्टाफ काफी संख्या में उपस्थित थे ।
0 Comments