(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने अपने दल बल के साथ कोतमा नगर पहुंचकर कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय सुनील सराफ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर 2 सितंबर को कोतमा नगर पालिका क्षेत्र में शहर की अव्यवस्थित हो चुकी यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने तथा
विधायक जी ने मिलकर दुकानदारों , फुटपाथ पर दुकान लगा रहे लोगों को निर्देश दिया कि सड़कों के दोनों तरफ अपनी दुकाने अपने प्रांगण में ही लगाएं । सड़कों पर बिल्कुल भी दुकान ना लगाएं। जिससे शहर की सड़कें चौड़ी दिखे। इसके साथ ही ऑटो रिक्शा वाहन चालको को भी समझाइस दी । उन्होंने कहा कि अपने साथ वाहन के कागज ,लाइसेंस ,बीमा सभी साथ रखें और मांगे जाने पर उसे दिखाएं । उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, सीट बेल्ट का उपयोग करें ,नाबालिक वाहन न चलाएं। इस ओर विशेष ध्यान रखें । उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन होने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने लोगों को निर्देश दिए की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें ।जिला यातायात प्रभारी ने कहा कि शहर में अतिक्रमण कहीं भी नजर नहीं आना चाहिए इससे व्यवस्थाएं बिगड़ती हैं। उन्होंने कहा कि अगर पुनः अतिक्रमण मिला तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक त्रिपाठी भी उपस्थित थे। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की कि नियमों का पालन सभी करें जिससे शहर व्यवस्थित और सुंदर दिखे।
0 Comments