(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर स्थित लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल मैं बच्चों को मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में वीडियोस दिखाए गए और सभी शिक्षकों ने अलग-अलग तरह से इससे होने वाले दुष्परिणाम के बारे में समझाया। इस कार्यक्रम में बृहस्पति साकेत (यातायात प्रभारी अनूपपुर) और मुकेश मिश्रा जिला ब्यूरो अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों जैसे हेलमेट पहनना, बाइक पर दो से ज्यादा ना सवार होना, सीट बेल्ट लगाना आदि के बारे में बताया और बच्चों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से आने वाली समस्याओं जैसे आंखों में चश्मा लगना, मानसिक रूप से कमजोर होना, कम सोशल होना , अच्छी फिजिकल ग्रोथ ना होना आदि जैसी समस्याएं बताई और बच्चों से आग्रह किया कि वह अपने माता पिता को ऐसा करने से मना करें। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने शिक्षकों को बताया कि बच्चे इस उम्र में सबसे अच्छा सीखते हैं ,समझते हैं और सीखी हुई बातों का अपने जीवन में पालन भी करते हैं, इसलिए यह उमर सबसे अच्छी है जब बच्चों को हम यह सभी संस्कार दे सकते हैं और पढ़ाई के साथ साथ बेसिक एटीकेट्स , मैनर्स , नियम, कायदे आदि के बारे में सिखाना चाहिए । जिससे हम एक बेहतर समाज की कल्पना कर सकते हैं। अतिथियों ने बच्चों को अच्छे से सुनने ,समझने और यह प्रॉमिस करने के लिए की वे कम से कम मोबाइल उपयोग करेंगे ,उपहार स्वरूप पेंसिल, इरेज़र, ड्राइंग बुक आदि गिफ्ट किए। प्रिंसिपल प्रशांत अग्रहरी ने बृहस्पति साकेत जी का और मुकेश मिश्रा जी का धन्यवाद किया और कार्यक्रम के सफल होने का का सारा श्रेय स्टाफ लिटिल स्टेप्स और सभी बच्चों को दिया और काकी कि हमारे बच्चे आज से मोबाइल के इस्तेमाल कम से कम करेंगे और अपने घर में बाकी परिवार के सदस्यों को भी ऐसा करने से मना करेंगे।
0 Comments