Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

संपर्क क्रांति में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया:टी.टी. ई.की सजगता की सर्वत्र सराहना

               (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मानवता आज भी जिंदा है इसकी मिसाल दिनांक 02/09/2019 को ट्रेन नंबर 12824 छतीसगढ़ संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस मैं देखने को मिली । ट्रेन उमरिया से प्रस्थान कर शहडोल स्टेशन पहुंचने वाली थी
इसके पूर्व ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री को दर्द महसूस हुआ और उसके साथ के लोग परेशान नजर आ रहे थे जिसे इस ट्रेन में अपनी ड्यूटी निभा रहे कप्‍तान विक्टर राव सी.टी.आई. और ट्रेन के कोच एस 7 में कार्यरत एस.टी.टी.ई.शंकर कुमार ने देखा और इनकी सजगता एवं सहयोग से शहडोल स्टेशन में डां॰ को बुलाकर एक महिला का सुरक्षित प्रसव ट्रेन में ही कराया गया। जच्‍चा - बच्चा दोनों स्वस्थ एवं तन्‍दुरस्‍त है। कोच के सभी यात्रियों ने दोनो टी.टी. ई.की सजगता एवं सहयोग की सराहना करते हुए भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया। ट्रेन में उपस्थित यात्रियों ने कहा कि मानवता आज भी जिंदा है जिसकी मिसाल आंखों से देखी गई।

Post a Comment

1 Comments