Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मैं अब्बल आने घर-घर कचरा संग्रहण किया जाए - यशवंत वर्मा

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निकाय क्षेत्र अंतर्गत घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है इसमें समस्त नागरिक सहयोग करें । और स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अनूपपुर को प्रदेश में अब्बल नंबर वन आने के लिए मार्ग प्रशस्त करें । वही नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष राम खेलावन राठौर
द्वारा समस्त स्वच्छता ग्राही वाहन चालकों को आदेशित किया गया है कि समस्त वार्डों में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य किया जाये और प्रत्येक घर के सामने खड़े होकर स्वछता गाना बजाया जाये। जिससे सभी नागरिकों को वाहन की जानकारी हो। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील है कि घर से निकलने वाले कचरे को नगर पालिका द्वारा प्रदाय दो अलग अलग डस्टबिन में सूखा एवं गीला कचरा रखें एवं निकाय के अंतर्गत चल रहे कचरा संग्रह वाहन में ही उसे डालें। जिससे शहर में स्वछता बरकरार रहे और स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में निकाय का सहयोग करें । जिससे मध्यप्रदेश में नगर पालिका परिषद अनूपपुर अव्वल नंबर वन बन जाए। इसके लिए नगर के नागरिकों को सजग होना जरूरी है। जिस तरह नगर पालिका क्षेत्र के नागरिक अपने घर को 24 घंटे स्वच्छ एवं सुंदर देखना चाहते हैं उसी तरह निवेदन है कि अपने अपने घर के सामने के हिस्से को भी अपने घर की तरह स्वच्छ एवं सुंदर रखें । तो निश्चित ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मैं अनूपपुर मध्यप्रदेश में अव्वल नंबर वन पर आ जाएगा। निकाय के स्वछता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, नोडल अधिकारी चेतन पटेल, बृजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित एवं सौरभ पांडे ने भी नगर पालिका क्षेत्र के समस्त नागरिकों से यही अपील की है।

Post a Comment

0 Comments