Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल में इको फ्रेंडली गणेश जी बनाकर काटा केक मनाया गणेश चतुर्थी त्यौहार

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल के बच्चों ने मिट्टी से इको फ्रेंडली गणेश जी बनाए और केक काटकर बप्पा का जन्मदिन मनाया और समाज को संदेश दिया की सभी लोग इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति का पूजन करें और पर्यावरण को सांफ और स्वच्छ बनाए रखने में पूरा सहयोग करें विद्यालय की शिक्षिका अंजली मिश्रा ने बताया की पीओपी से बनी मूर्तियां बड़ी ही खूबसूरत दिखती है मगर
तालाब और नदियों में पीओपी से बनी मूर्ति नहीं गलती और केमिकल वाले कलर भी पानी को दूषित करते हैं , अतः यह हमारा ही नुकसान है । इसलिए हम सबको इको फ्रेंडली मिट्टी और नेचुरल कलर से बनी हुई मूर्ति का पूजन करना चाहिए और अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। शिक्षिका मीना मिश्रा ने बताया की गणेश जी के नाम का केक काटकर बच्चों को गणेश चतुर्थी का महत्व समझाना बड़ा ही आसान है । बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ केक काटा और हैप्पी बर्थडे टू यू गणेश भी गाया। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बच्चे अब कभी भी यह नहीं भूलेंगे की गणेश चतुर्थी क्यों मनाई जाती है ।

Post a Comment

0 Comments