Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यातायात विभाग की सक्रियता से कोतमा की सड़के हो गई चौड़ी नियमों का उल्लंघन पर होगी कार्रवाई - साकेत

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने कोतमा के जनप्रतिनिधियों मुख्य नगरपालिका अधिकारी पुलिस प्रशासन सभी के सहयोग से कोतमा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं । अभी हाल
ही में विधायक कोतमा सुनील सराफ के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाया । उसके बाद पुनः कोतमा शहर में पहुंचकर सड़कों पर हुए अतिक्रमण को पूरी सक्रियता के साथ हटाकर शहर की सड़कों को पूरी तरह से चौड़ी कर दिया। यही नहीं पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि जो भी लावारिस खेलें खड़े हैं इन्हें यहां से हटवाए। जिससे शहर सुंदर और स्वच्छ देखें । उन्होंने दो चक्र वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्किंग करने के निर्देश दिए एवं जो भी ठेले सड़कों पर इधर-उधर खड़े रहते हैं उन्हें व्यवस्थित कराया । शहर कोतवाली में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया गया । कोतमा शहर की जनता के द्वारा अत्यधिक सहयोग प्राप्त हुआ सहयोग के कारण आज कोतमा शहर बदला हुआ नजर आया। दुकानों का सामान बाहर नहीं रखा हुआ था गाड़ियां सब पार्किंग में व्यवस्थित खड़ी थी। अवस्थित पार्किंग में खड़े वाहनों पर चलानी कार्रवाई भी की गई। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा और जो भी उल्लंघन करेगा उस पर
नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि अगर सड़कों पर समान मिला या दुकान लगी मिली तो जब्ती की कार्रवाई भी करने में यातायात विभाग पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कोतमा के नागरिकों दुकानदारों से अपील की है यह शहर की फिजा को ना बिगाड़े । इस शहर को अपने घर की तरह स्वच्छ एवं सुंदर रखें आने जाने वालों को तकलीफ ना हो इसलिए शहर की सड़कों को पूरी तरह से चौड़ी रखें।

Post a Comment

0 Comments