(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर / (अंचलधारा) शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद एवं शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा शिक्षक वंदन छात्र अभिनन्दन समारोहका आयोजन किया गया। अनूपपुर के शासकीय माडल विद्यालय मे आयोजित इस गरिमामयी आयोजन में प्रचार्य ऒंकार सिंह धुर्वे, भारत विकास परिषद के प्रान्तीय महासचिव डा देवेन्द्र तिवारी, अनूपपुर अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, वीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता, राकेश गौतम, संतोष परस्ते, नरेन्द्र शेखावत, बृजवासी
वर्मा,धनपत पटेल, हेमन्त रॊतेल,श्रीमती पप्पी राठॊर,श्रीमती अमिता खाण्डे , विद्यालय के सभी शिक्षक, स्टाफ के अन्य लोगों के साथ सैकडों छात्र छात्राओं ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती एवं भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। छात्र- छात्राओं द्वारा कुशलता पूर्वक संचालित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री धुर्वे ने कहा कि शिक्षक देश का भविष्य गढता है। छात्र - छात्राओं के लिये हम अपना सॊ प्रतिशत देने को तैयार हैं । उन्होंने छात्र - छात्राओं से इससे अधिक प्रयास करने की अपील करते हुए कहा कि जब दोनो पक्ष समर्पित भाव से मेहनत करेंगे तो हमारा विद्यालय शत् प्रतिशत परिणाम लाएगा। करतल ध्वनि के साथ उपस्थित छात्र छात्राओं ने शत् प्रतिशत परिणाम लाने का संकल्प लिया। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि माता- पिता के साथ गुरु के मार्गदर्शन मे ही बच्चों का भविष्य संवरता है। उन्होने एक कविता पाठ के माध्यम से शिक्षक व छात्रों के बीच के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु के प्रति आपका सम्मान आपको भगवान राम -कृष्ण बना सकता है अथवा उनके प्रति उपेक्षा का भाव रावण या दुर्योधन भी बना सकता है। प्रान्तीय महासचिव डा देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि भारत विकास परिषद संकल्प, संपर्क, सेवा ,संस्कार,समर्पण के लिये कार्य करता है। उन्होने कहा कि संस्कार व कडी मेहनत आपको लक्ष्य प्राप्त करने मे मदद करता है। व्याख्याता संतोष परस्ते, नरेन्द्र शेखावत, वीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता, राकेश गॊतम के साथ अन्य लोगों ने भी शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए शुभकामनाएँ प्रदान कीं। शिक्षक वंदन -छात्र अभिनन्दन संपन्न - भारत विकास परिषद अनूपपुर द्वारा इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों का माथे पर तिलक लगाकर , पुष्पगुच्छ - श्रीफल अर्पित कर वंदन किया । इसके साथ ही बेहतरीन परीक्षा परिणाम, नियमित उपस्थिति, अच्छे अनुशासन एवं कबड्डी के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी के साथ मंच का कुशल संचालन करने वाली छात्रा का सार्वजनिक अभिनन्दन किया। केक काटकर मनाया जन्मदिवस - छात्र -छात्राओं मे शिक्षक दिवस आयोजन को लेकर व्यापक उत्साह देखा गया। बच्चों ने खुलकर अपने विचार रखे, कविता पाठ किया। बाद मे केक काटकर शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया।
0 Comments