Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्राचार्य शा.तुलसी महाविद्यालय डॉ. परमानंद तिवारी को मिली जिला संगठक की जिम्मेदारी

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) राष्ट्रीय सेवा योजना राष्‍ट्र की युवाशक्‍ित के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है।इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ीत लोगों की सहायता आदि। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है। यह कार्य सरकार विद्यालयों, महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अंदर पैदा करने के उद्देश्य जिम्मेदारी सरकार ने विश्वविद्यालयों के माध्यम से कॉलेजों को दी है महाविद्यालयों को दी है इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों में सक्रिय व निष्ठावान जिला संगठन की नियुक्ति की है । उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन बल्लभ भवन ने पत्र क्रमांक 635 /125 दिनांक 16-08-2019 के द्वारा अनूपपुर जिले का एनएसएस जिला संगठन का दायित्व पुनः शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ परमानंद तिवारी को सौंपा गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर तिवारी विगत 3 वर्षों से इस पद पर कार्यरत हैं शासन ने उनकी कार्यकुशलता को देखते निरंतर इस पद पर जिम्मेदारी सौंपी है एनसीसी के कार्यों में गति लाने एवं एवं सामाजिक सरोकार में विद्यार्थियों की भूमिका को लेकर शासन प्रदेशभर में जिला संगठनों की नई नियुक्ति पत्र जारी किया है। इनके निरंतर जिला गठक बने रहने पर जिले भर के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के प्रमुख व विद्यार्थियों आम नागरिकों में हर्ष व्याप्त व्यप्त है।

Post a Comment

0 Comments