(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो चुका है और आगे
भी लगातार त्योहारों का पर्व आने वाला है
जिसे देखते हुए जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत अनूपपुर शहर की व्यवस्था को
सुदृढ़ करने के लिए अपनी टीम के साथ स्थानीय व्यापारियों को समझाइश दी है
कि वह अपनी दुकानों को अपने ही दायरे
में सीमित रखें जिससे कि
सड़क पर आवागमन
सुचारू रूप से संचालित
हो सके और आने जाने वालों को किसी तरह की
परेशानी का सामना ना उठाना पड़े। क्योंकि अक्सर दुकानदार
त्योहारों में अपनी दुकान को बढ़ाकर सड़क पर लगा देते हैं जिससे कि यातायात व्यवस्था
बिगड़ जाती है और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए
यातायात प्रभारी ने मुस्तैदी के साथ अभी से सभी को आगाह किया है कि वह अपनी दुकानों
को सीमित रखें जिससे कि किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो। आगामी त्योहारों को देखते
हुए आज यातायात पुलिस द्वारा कोतवाली चैराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक समस्त दुकानदारों
को हिदायत और समझाइश दी गई कि किसी भी प्रकार से अपनी दुकानों का सामान रोड पर ना रखें
एवं आवागमन सुगम रखें। यदि नियम का उल्लंघन किया गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार
कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने त्योहारों में शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश
पूरी तरह से निषेध किया है एवं आगामी दिनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रात्रि
में शहर के अंदर वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित किया है।
ट्रैफिक वार्डन
अब
दिखेंगे पावर में
आगामी त्योहारों
को देखते हुए नियुक्त हुए ट्रैफिक वार्डन को अब यातायात व्यवस्था हेतु लगाया जाएगा
उनके लिए ड्रेस, टोपी, सिटी तैयार कर ली गई है।
0 Comments