Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यातायात विभाग ने ट्रैफिक वार्डन को दिया बेसिक प्रशिक्षण: त्योहारों मैं होगी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नवरात्रि के प्रारंभ हो चुके त्यौहार एवं आगामी आने वाले त्योहारों एवं भीड़ को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने ट्रैफिक वार्डन समिति को यातायात थाना में उन्हें बेसिक प्रशिक्षण दिया। बुधवार से वह जिले की यातायात व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस
हेतु उन्हें प्रशिक्षण के दौरान शहर व्यवस्था में किस तरीके से काम करना है इसका प्रशिक्षण दिया गया। शहर के विभिन्न सड़कों पर घुमाकर ट्रैफिक वार्डन को उनकी जिम्मेदारी यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। ज्ञातव्य हो की ट्रैफिक वार्डन समिति के शपथ समारोह में पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा ने अपने उद्बोधन में कहा था कि ट्रैफिक वार्डन समिति में जिन युवाओं को जोड़ा गया है वह निस्वार्थ भावना से कार्य करेंगे ट्रैफिक वार्डन समिति का काम त्योहारों में, आपातकाल, धरना प्रदर्शन आदि के समय लिया जाएगा यह अपनी स्वेच्छा व बिना मानदेय के समाज हित मेें कार्य करेंगे। उन्होंने ट्रैफिक वार्डन की नियमावली पर विस्तृत प्रकाश डाला और हो रही सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि पर भी प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि यदि हम सभी यातायात नियमों का पूर्णता पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं पर निश्चित रूप पर कमी आएगी और हमें अपनी जान से भी हाथ नहीं धोना पड़ेगा ध्अक्सर देखा जा रहा है कि यातायात के नियमों का पालन न करने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं
जिसमें अनेकों की मृत्यु भी हो जाती है यातायात विभाग द्वारा ट्रैफिक वार्डन बनाया गया है जो कि एक अभिनव पहल है और यह ट्रैफिक वार्डन आम जनता और पुलिस के बीच सेतु का कार्य करेंगे। मुख्य अतिथि पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि ट्रैफिक वार्डन के गठन से सड़क दुर्घटनाओं में विराम लगेगा और आम जनता अपनी सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि आज के कार्यक्रम से मेरा छात्र जीवन मुझे याद आ गया है और सामाजिक क्षेत्रों में हमें हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अब ट्रैफिक वार्डन भी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका समाज हित में अदा करेंगे वर्तमान में बहुत सारी दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन ना करने से होता है और अब इन्हीं सब बातों का पालन करने के लिए ट्रैफिक वार्डन लोगों को प्रेरित करेंगे जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी।

ट्रैफिक वार्डन बनने
छात्रों में जागी उमंग
यातायात अनूपपुर में ट्रैफिक वार्डन बनने के लिए छात्रों में जागी उमंग आज
ट्रैफिक वार्डन कैसे बना जाता है और यातायात कैसे काम करती है इस संबंध में जानकारी लेने के लिए एकलव्य स्कूल के छात्र-छात्राएं यातायात थाने आए उन्हें यातायात कैसे कार्य करता है और आप किस तरीके से एक आदर्श ट्रैफिक वार्डन बन सकते हैं इसकी जानकारी दी गई l

Post a Comment

0 Comments