Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शहर में धूमधाम से मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती अग्रवाल एवं मारवाड़ी समाज द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम

             (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 29 सितंबर दिन रविवार को अग्रवाल समाज अनूपपुर के तत्वाधान में श्री श्री 1008 महाराज श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। वही मारवाड़ी नवयुवक मंडल भी अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। अग्रवाल समाज एवं नवयुवक मंडल द्वारा सर लग्न पैलेस में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अपराहन 4ः00 बजे से ड्राइंग प्रतियोगिता 7 से 14 वर्ष तक के बच्चों का किया जाएगा जिसमें ड्राइंग शीट समिति द्वारा दी जाएगी कलर एवं पेंसिल प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही 1 मिनट प्रतियोगिता समय 5ः00 बजे से 8 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए, शाम 5ः30 बजे पूजा थाल सज्जा का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें थाली सजाकर लाना है, शाम 6ः00 बजे से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें जूनियर ग्रुप में 2 से 6 वर्ष एवं सीनियर ग्रुप में 7 से 12 वर्ष तक के बच्चे भाग लेंगे। पूजन का कार्यक्रम रात्रि 7ः00 बजे एवं डांस प्रतियोगिता 8ः00 बजे से रखी गई है। इसके अलावा स्वजातिय वरिष्ठ नागरिक सम्मान उम्र 75 वर्ष एवं उससे ज्यादा एवं पुरस्कार वितरण रात्रि 9ः00 बजे रखा गया है। कार्यक्रम के पश्चात स्नेहिल भोज 9ः30 बजे रखा गया है। अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल अनूपपुर ने कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी है । इसके साथ ही मारवाड़ी नवयुवक मंडल दूसरे वर्ष अग्रसेन जयंती मनाने की तैयारी पूरी कर ली है। इनके द्वारा मंगल भवन राम जानकी मंदिर अनूपपुर में साया 7ः00 बजे अग्रसेन जी महाराज की पूजा अर्चना की जाएगी एवं समाज के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी इस अवसर पर किया जाएगा। दोनों ही कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजकों ने उपस्थिति का आग्रह किया है।


Post a Comment

0 Comments