(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में यातायात विभाग पूरी सक्रियता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे रहा है। जिसका नतीजा है कि लोगों में डर एवं भय व्याप्त है । यातायात विभाग ने अवकाश के दिन भी अपना कार्य शहर में जारी रखा। यातायात विभाग ने कोतवाली चौराहा एवं शंकर मंदिर चौक पर अपना अभियान जारी रखा जिसमें 28 वाहनों से 9000 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया। बताया गया यह
चलानी कार्यवाही बिना हेलमेट के वाहन चलाने और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने के तहत चलानी कार्यवाही की गई । यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत अपने कर्मचारियों के साथ निरंतर चालानी कार्यवाही में लगे हुए हैं। जिसका परिणाम है कि व्यवस्था में धीरे धीरे सुधार नजर आने लगा। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि चालानी कार्यवाही का अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना व यातायात नियमों का पालन करने का है । उन्होंने जिले भर के वाहन चालकों से निवेदन किया है कि निर्धारित नियम कानूनों का पालन कर वाहन चलाएं वाहन से संबंधित सभी कागजात लाइसेंस बीमा आदि साथ रखें और यातायात विभाग के मांगे जाने पर उसे तुरंत दिखाएं। उन्होंने कहा कि नंबर प्लेट को अपने व्यक्तिगत पदों से दूर रखें अन्यथा उस पर भी चालानी कार्यवाही की जाएगी साथ ही जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालय के दुकानदारों से अपील की है कि आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए सड़कों पर दुकाने कदापि न लगाएं।अन्यथा बिना किसी पूर्व सूचना के समान जब्ती की कार्यवाही की जाएगी। यातायात विभाग सुबह से देर शाम तक राजस्व की बढ़ोतरी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
0 Comments