(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा बनाई गई प्रशासनिक समिति पूरे मनोबल के साथ नगरपालिका के हर वाडो के चहमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है। नगरपालिका अनूपपुर क्षेत्र में व्याप्त असुविधाओं के विरोध में 6 सितम्बर शुक्रवार की दोपहर नगर के युवाओं ने नगरपालिका कार्यालय का घेराव करते हुए 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जहां 7 सितम्बर शनिवार को नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर सहित उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं नपा के प्रशासनिक समिति के सदस्य योगेन्द्र राय ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए बताया की ज्ञापन में मेरे ऊपर लगाए गए आरोप ज्ञापनदाताओं की षड्यंत्र है। जिसमें बिन्दु क्रमांक 5 एवं 9 को लगे आरोप ज्ञापनदाताओं द्वारा सिद्ध करे। प्रशासनिक समिति के नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा की ज्ञापनदाताओं द्वारा यह बताया जाए की 11जून से नपा में प्रशासनिक समिति बनी है तब से लेकर आज दिनांक तक क्या भ्रष्टाचार और क्या बंदरबांट किया गया है इन आरोपो को सिद्ध करे। इसके लिए नपा की प्रशासनिक समिति इसके लिए उन्हे बकायदे जिन कार्यो में बंदरबांट किया गया है उन सभी कार्यो की जानकारी आरटीआई के माध्यम से कम से कम समय पर उपलब्ध कराएगी। अगर वे बिन्दु क्रमांक 5 में लगाए गए आरोप को सिद्ध नही कर पाते है तो मेरे द्वारा ज्ञापनदाताओं के खिलाफ मेरी छवि धूमिक करने के आरोप पर कानूनी कार्यवाही करते हुए 10-10 लाख रूपए के मानहानि का दावा किया जाएगा । नपा के प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने बताया की 8 माह तक नपा में प्रशासन बैठी हुई थी, जहां मेरे 5 वर्षो के कार्यकाल में छोड़े गए काम वहीं के वहीं अटके रह गए थे। जिसके बाद प्रशासनिक समिति बनने के बाद से लगातार नगर के समस्त वार्डो की समस्याओं को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। मेरे 5 वर्षो का कार्यकाल पूरा होने के बाद जहां जो कार्य मेरे द्वारा जहां छोडकर गया था वो वहीं पर रोका था। जिसके बाद प्रशासनिक समिति में मेरे आने के बाद उन कार्यो को फिर से पूर्ण करवाने का प्रयास में जुट गए। जिसमें प्रधानमंत्री आवास की रूकी किश्तो को दिलवाया गया, मुख्यमंत्री अद्योसरंचना के तहत वर्क आर्डर में वार्ड क्रमांक 1 में 600 मीटर सीसी सड़क का निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 8 में दो दिन के अंदर सीसी सड़क का कार्य चालू हो जाएगा। विगत ढाई माह से नए-नए कार्यो जिसमें सफाई के लिए 2 ई-रिक्शा एवं ट्रैक्टर की खरीदी की गई तथा जल्द ही मिनी फॉयर बिग्रेड वाहन की खरीदी की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। बस्ती में पेयजल पूर्ति के लिए एक टैंकर किराए से चलाया जा रहा है, वहीं मुन्ना राठौर को मेरे द्वारा जनहित में लेकर समर्सिबल पंप डलवा बस्ती में पानी की सप्लाई की जा रही है। नगर की समस्याओं को लेकर आधी रात में मेरे पास फोन आने पर मौके पर पहुंचकर व्यवस्था पूर्ण कराने का प्रयास किया जाता है. वहीं नपाध्यक्ष रामखेलावन ने ज्ञापन के बिन्दु क्रमांक 9 में जहां नपा कर्मचारी मेट हेमंत गौतम जो बस्ती क्षेत्र में पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्थाओं को दुरस्त नही किए जाने उनके द्वारा कर्मचारी होने के बाद भी विशेष पार्टी की गतिविधियों के संलग्र होने की शिकायत पर बाजार क्षेत्र में पेयजल एवं साफ-सफाई का दायित्व सौंपते हुए बस्ती मे दूसरा मेट नियुक्त किया गया है। जहां बस्ती वासियों को नए मेट द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से संतुष्ठी देखी गई। नपाध्यक्ष रामखेलावन द्वारा कहा गया की मै पुन: नगर पालिका चुनाव में सशक्त प्रत्याशी के रूप में दावेदारी होने के कारण विपक्ष द्वारा मुझे झूठा बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। जिस पर उक्त दोनो बिन्दुओं पर ज्ञापनदाताओं को आरोप सिद्ध करने का पूरा समय दिया गया है, जो प्रशासनिक समिति के ढाई महीने के कार्यकाल में किए गए भ्रष्टाचार एवं बंदरबांट को प्रमाणित करे।
0 Comments