(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं डिस्पोजल प्रतिबंधित आयोजन किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी यसवंत वर्मा जी एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राम खेलावन राठौर जी के निर्देशानुसार टीम के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की जानकारी दी गई, जानकारी देते हुए स्वच्छता का महत्व समझाया गया और बताया गया कि जिस तरह आप अपने समिति में सभी मेम्बर के साथ रहते हैं और समिति के सदस्यों को जिस तरह सक्रिय रखते हैं व जिम्मेदारी सौपतें । निभाते हैं उसी तरह आप से निवेदन है इसी सक्रियता के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अपना सहयोग देवे। टीम द्वारा समिति के सदस्यों से निवेदन किया गया की अपने-अपने वार्ड में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां कराए और नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 से जुड़ने हेतू प्रेरित करें तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाए। समिति के सदस्यों को पॉलीथिन का उपयोग ना करने के लिए कहा गया व बताया गया कि अपने वार्ड के नागरिकों को भी पॉलिथीन उपयोग न करने की प्रेरणा दे। टीम द्वारा समिति के सदस्यों को मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी, कचरा पृथक्किरण, होम कंपोस्टिंग 3R गतिविधि की जानकारी दी गई साथ ही निवेदन किया गया आप भी अपनी समिति के जरिए नागरिकों को यह जानकारी देवें और सर्वेक्षण 2020 में अनूपपुर को नंबर 01बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे। जिसमे स्वछता निरीक्षक डी0एन0मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित,सौरभ पाण्डेय एवं अन्य।
0 Comments