Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री मदद योजना 2019 पूरे प्रदेश में लागू हो - रामलाल

पूर्व विधायक ने 
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग
                (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) गरीब जनजातीय समाज की सहायता के लिये मध्यप्रदेश के छ: आदिवासी जिलों मे मुख्यमंत्री मदद योजना - 2019 लागू की गयी है। अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रॊतेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा आदिमजाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को पत्र लिख कर पूरे मध्यप्रदेश मे यह योजना लागू करने की मांग की है।
श्री रॊतेल ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र के माध्यम से यह मांग की है कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में म प्र मे जनजातीय समाज की संख्या सर्वाधिक है। यह प्रदेश की कुल आबादी का 21 प्रतिशत् से अधिक है तथा‌ 313 विकासखंडों मे से 89 विकासखण्डों को जनजातीय विकासखण्ड घोषित किया है। जनजातीय समाज में सुख -दुख के अवसरों पर विभिन्न संस्कारों को पूरा करने के लिये आर्थिक मदद की जरुरत रहती है। जिसकी पूर्ति तथा जनजातीय समाज को ऋणग्रस्तता से बचाने के लिये सरकार ने यह महत्वपूर्ण योजना बनाई हैं। इसके लिये सरकार सराहना की पात्र है।
इस योजना मे ग्राम के आदिवासी विकास मुखिया के आवेदन पर 25000 रु के बर्तन दिये जाएंगे जो पंचायत की संपत्ति होगी। प्रभावित परिवार को क्रमश: 50 किलो-100 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा। इस योजना मे अनूपपुर,डिण्डोरी,मण्डला, अलीराजपुर, बडवानी तथा झाबुआ जिले के 39 विकासखंड शामिल किये गये हैं। जबकि शहडोल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, धार, खंडवा, खरगोन, सिवनी, श्योपुर, सीधी, रतलाम ऐसे जिले हैं जिनके कुछ विकासखंड इस योजना मे शामिल किये गये हैं। श्री रॊतेल ने मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि जनजातीय समाज की मदद के लिये इस योजना को पूरे प्रदेश मे लागू किया जाए।

Post a Comment

1 Comments

  1. अनूपपुर जिला ऐसे ही कुछ आरक्षण योजनाओं के कारण सीमित स्थान पर है.... प्रशासन ऐसे कई योजनाओं को लागू कर गैरआरक्षण एवं कोई भी परेशान जनता के परस्पर सेवा में रहे तो शायद शहडोल अनूपपुर उमरिया जिले भर में ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में बीजेपी ही रहेगी .....

    ReplyDelete