Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ट्रैफिक वार्डन समिति महत्वपूर्ण अवसरों पर निभाएगी अपनी भूमिका: शपथ समारोह कल

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो) अनूपपुर (अंचलधारा) जिला यातायात विभाग जिले में यातायात की व्यवस्था सुधारने के लिए जहां संकल्पित है वहीं यातायात विभाग में पद कम होने से ट्रैफिक व्यवस्था में विभिन्न अवसरों पर सुधार के लिए जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने राजधानी भोपाल एवं मिनी मुंबई इंदौर की तर्ज पर प्रदेश के अंतिम जिला मुख्यालय में ट्रैफिक वार्डन समिति का गठन किया है। जिसका कल विधिवत शपथ ग्रहण समारोह जिले के तीनों विधायकों क्रमशः अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह, कोतमा सुनील सराफ ,की उपस्थिति में संपन्न होगा। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित होकर मार्गदर्शन देंगी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। यातायात के ज्यादा दबाव के समय यातायात पुलिस जनभागीदारी के तहत जागरूक नागरिकों की सेवाएं लेती है इसी कड़ी में विभाग सामाजिक सरोकार में भूमिका अदा करने वाले युवाओं को वार्डन समिति मैं नियुक्त कर उनकी महत्वपूर्ण सेवाएं लेगी। जिनको कानूनी अधिकार भी सोपै जाएंगे। मुख्यालय अनूपपुर में आज से एक नई शुरुआत होने जा रही है जहा  यातायात पुलिस द्वारा गठित  ट्रैफिक वार्डन समिति का  शपथ ग्रहण समारोह आज है। जिसमें कुल 22 सदस्यों की समिति रहेगी जिसमें 1 शासकीय व 21 अशासकीय सदस्य रहेंगे। ट्रैफिक वार्डन नवरात्रि सहित अन्य अवसरों में यातायात के तहत कार्य करेगी और उन्हें विशेष अधिकार रहेगा। समिति अभी प्रदेश के भोपाल व इंदौर शहर में बनाई गई हैं जहां ट्रैफिक वार्डन यातायात जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, वाहन चालकों को समझाइश आदि का कार्य करती है। यातायात वार्डन में ज्यादातर स्कूल व कॉलेज के युवा छात्र होते हैं जो अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कल 17  सितम्बर को जिला मुख्यालय में ट्रैफिक वार्डन समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित कि जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया है। जिसमे जिले के प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि स्कूली छात्र-छात्राएं व मीडिया कर्मी उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments