(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) छोटे-छोटे बच्चों की लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही रोचक तथा रचनात्मक तरीके से मनाया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर
हिस्सा लिया। विद्यालय के असिस्टेंट टीचर मिस प्रियंका ने कहा अगर आप बच्चे को अच्छे से समझाना चाहते हैं तो योग को दिलचस्प बना कर बच्चों को जरूर घर पर सिखाएं। अनिकेत और मास्टर वेदांश ने बाबा रामदेव की पोशाक पहनी और अयान सोनी और ओम सोनी ने बालकृष्ण की पोशाक पहनी और अन्य बच्चों को भी योग करना सिखाया। एच एम मिस्टर प्रशांत अग्रहरि के अनुसार यह पूरा समारोह शिक्षकों के संयुक्त प्रयास के कारण सफल रहा। विद्यालय की मीना मैम, निकिता मैम ,वर्षा मैम , अंजली मेम रविंद्र सर और अविनाश सर सभी ने इसे सफल बनाने के लिए बहुत अच्छा प्रयास किया।
1 Comments
Very nice sir and all teachers.... 👌😍
ReplyDelete