अनूपपुर (अंचलधारा) योग दिवस पर 21 जून को पूरे भारत में योग कर लोग अपने आप को सुखमय महसूस करते हैं। उसी क्रम में बर्फानी आश्रम अमरकंटक में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने आए साधकों को बर्फानी आश्रम के
महामंडलेश्वर योगाचार्य लक्ष्मणदास बाल योगी महाराज जो
कि एक अच्छे योगाचार्य है योग की विभिन्न मुद्राओं की बारीकियां से सिख लाते हुए योग को जीवन के लिए अति उपयोगी बताया । उन्होंने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग एवं आयुर्वेद की विद्या से जन जन को जोड़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने जन जन का आह्वान करते हुए कहा कि शर्म संकोच छोड़कर सभी लोग योग के लिए समय निकालें एवं नियमित रूप से प्रतिदिन योगाभ्यास अवश्य करें।
कि एक अच्छे योगाचार्य है योग की विभिन्न मुद्राओं की बारीकियां से सिख लाते हुए योग को जीवन के लिए अति उपयोगी बताया । उन्होंने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग एवं आयुर्वेद की विद्या से जन जन को जोड़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने जन जन का आह्वान करते हुए कहा कि शर्म संकोच छोड़कर सभी लोग योग के लिए समय निकालें एवं नियमित रूप से प्रतिदिन योगाभ्यास अवश्य करें।
0 Comments