(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मात्र 6 महीने के भीतर कई क्रांतिकारी फैसले लेकर किसानों, युवाओं, महिलाओं, मजदूरों के सपनों को गति दी है। हमारा ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा। हम मध्य प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की कतार में लाने के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 20 लाख किसानों का ऋण माफ, केंद्र द्वारा घोषित मूल्य से ₹160 ज्यादा की दर पर गेहूँ की खरीददारी, 18 लाख किसानों को ₹1550 करोड़ का लाभ, किसानों को ₹9.40 करोड़ की सहायता राशि का वितरण, भावांतर योजना के तहत 2.61 लाख मक्का किसानों के खाते में ₹514.40 करोड़ जमा,विद्युत पर 62 लाख लोगों को ₹2116 करोड़ की वार्षिक सब्सिडी, कृषि पम्पों का बिल आधा, 18 लाख किसानों को लाभ,मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि मे ₹23,000 की वृद्धि, पिछड़े वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 27% और 10% आरक्षण सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ों को, युवाओं को 10 दिन के रोजगार की गारंटी; ₹4000 प्रति माह का स्टाइपेंड; 6.50 लाख युवा लाभान्वित,17,152 युवाओं का कौशल प्रशिक्षण शुरू; ₹142.25 लाख के स्टाइपेंड का भुगतान, पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश, चार माह में 1000 गौशालाएं स्थापित करने का निर्णय, 1446 अल्पसंख्यक युवक-युवतियों के प्रशिक्षण पर ₹5 करोड़ खर्च, 56 लाख विद्यार्थियों को ₹475 करोड़ की छात्रवृत्ति का भुगतान, तेंदूपत्ता की दर ₹2000 प्रति बोरी से बढ़ाकर ₹2500 प्रति बोरी, आदिवासियों का ₹45 करोड़ लोन माफ
* स्मार्ट क्लास एवं कंप्यूटर लैब के निर्माण हेतु ₹792 लाख स्वीकृत, ₹23049.79 लाख की पेयजल योजनाओं का काम पूरा, 11 जिला अस्पतालों में आईसीयू की स्थापना, संजीवनी एम्बुलेंस 108 द्वारा 3.71 लाख लोग लाभान्वित,गांवों में 3159 हैंडपंप स्थापित,चिकित्सा बेड़े में 310 नई 108 एम्बुलेंस शामिल,21 हजार पुजारियों के मानदेय में वृद्धि, 6 हजार महिलाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्रमुख है।
0 Comments