(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
मध्यप्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपने 6 महीना के अल्प कार्यकाल
में 57 कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आशय के विचार
पत्रकार वार्ता के दौरान अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने पत्रकारों
के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने जो वचन पत्र दिया था उसमें
अमलीजामा पहनाने के लिए माननीय कमलनाथ जी ने शपथ ग्रहण करने के 2 घंटे के अंदर ही किसानों
की कर्ज माफी के महत्वपूर्ण निर्णय पर हस्ताक्षर किए। यही नहीं और भी जो वचन दिए थे
उनमें भी अधिकांश वचन को पूरा करने का कार्य किया गया। जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों
को मिलने भी लगा। उन्होंने कहा की किसान अलग-अलग योजनाओं का लाभ उठा ही रहा है वहीं
इंदिरा गृह ज्योति योजना का क्रियान्वयन भी किया गया, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
की राशि बढ़ाई गई, दिव्यांग महिला पुरुष के बीच विवाह को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन
राशि बढ़ाई गई, युवा स्वाभिमान योजना का क्रियान्वयन किया गया, लोक निर्माण विभाग ने
सड़कों के उन्नयन का कार्य किया, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा भी सड़कों का निर्माण
किया गया, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना प्रदेश में गोवंश के संरक्षण व संवर्धन
के लिए कार्य किए गए, पुलिसकर्मियों को सप्ताह में 1 दिन का अवकाश का प्रावधान किया
गया, शासकीय सेवकों को जनवरी 2019 से दे महंगाई भत्ते की स्वीकृति दी गई, मध्यप्रदेश
में लगने वाले उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 70ः रोजगार देना अनिवार्य कर दिया गया,
रिक्त पदों में शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, पंचायत प्रतिनिधि को मिलने वाली
राशि इजाफा किया गया, पंचायतों का विकास प्लान तैयार किया गया, तेंदूपत्ता बोरियों
के संग्रहण बढ़ाई गई, आदि कार्य किए गए। विधायक जी ने अनूपपुर जिले के संबंध में बताया
कि 6 माह का कार्यकाल तो जरूर हुआ है लेकिन आचार संहिता के कारण 3 माह कोई काम नहीं
हो पाए और 3 माह में कार्यों में काफी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग
कांग्रेस को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं बिजली की समस्या जानबूझकर
पैदा कराते हैं जिससे कांग्रेस बदनाम हो। उन्होंने कहा कि उनका इरादा अनूपपुर जिले
को आदर्श शहर आदर्श, जिला बनाने का है जिले के समुचित विकास के लिए वे दृढ़ संकल्पित
है। जिले के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है सड़कों का काम बहुत जल्दी प्रारंभ होगा। वहीं
पेयजल की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों
को सख्त निर्देश दे दिया है कि शीघ्र ही सभी काम चालू करें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस
के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, नगर पालिका
अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पार्षद योगेंद्र राय, जिला कांग्रेस
के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती विद्या देवी
शर्मा, सरदार करतार सिंह, पप्पू दुबे, राकेश गुप्ता, राजीव सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
0 Comments