(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
खबर का असर
पूर्व मे प्रकाशित खबर |
अनूपपुर (अंचलधारा) 5 मई
रविवार को
नगर पालिका
के किसी
भी वार्ड
में सफाई
नहीं हुई
पूरा शहर
कचरे से
पटा रहा
जिसका भारी
विरोध सोशल
मीडिया, समाचार
पत्रों के
साथ ही
जिला कलेक्टर,
निर्वाचित विधायक के सामने
किया गया
जिसका परिणाम
हुआ की
12 मई रविवार
को प्रतिदिन
की भांति
सभी वार्डों
में सफाई
की गई
एवं कचरे
को उठाया
गया जिससे
नगर के
लोगों ने
प्रसन्नता व्यक्त की है। लोगों
का कहना
है की
गंदगी से
तमाम तरह
की बीमारियां
फैलती हैं
इसलिए सफाई
जरूरी है
साथ ही
कर्मचारियों को अवकाश भी दिया
जाना जनहित
में जरूरी
है इसके
लिए पार्ट-पार्ट में
कर्मचारियों को अवकाश दिया जाए
जिससे शहर
की सफाई
व्यवस्था में
कोई अड़चन
ना आए।
जिला कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर को सबसे पहले
इस समस्या
के समाधान
के लिए
निवेदन किया
गया उसके
पश्चात जिला
कांग्रेस कमेटी
के अध्यक्ष
जयप्रकाश अग्रवाल
एवं करतार
सिंह ने
कलेक्टर से
निवेदन किया
जिसमें उन्होंने
आश्वासन दिया
की समस्या
का निराकरण
करा दिया
जाएगा। उसके
पश्चात वरिष्ठ
कांग्रेसी नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट
ने अनूपपुर
विधानसभा क्षेत्र
के विधायक
बिसाहूलाल सिंह को समस्या से
अवगत कराया
जिस पर
विधायक ने
तत्काल कलेक्टर
एवं नगरपालिका
सी एम.ओ से चर्चा कर
सफाई व्यवस्था
यथावत रखने
का निर्देश
दिया। एक
सप्ताह रविवार
को नगर
की सफाई
नहीं होने
से पूरा
शहर गंदगी
से पटा
रहा जिसकी
सर्वत्र निंदा
होती रही
और आने
वाले नगर
पालिका चुनाव
में कांग्रेस
की फजीहत
सामने नजर
आने लगी।
जिससे कांग्रेस
के नेता
भी परेशान
थे और
वह भी
अपनी अपनी
ओर से
कोशिश करने
लगे जिसका
परिणाम सार्थक
हुआ। पूर्व
नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने
कहा कि
शहर की
सफाई बंद
करना किसी
भी तरह
से उचित
निर्णय नहीं
था। उन्होंने
कहा की
निर्वाचित परिषद होती तो ऐसे
दिन देखने
को नहीं
मिलते। उन्होंने
कहा कि
किसी भी
गलत निर्णय
का कांग्रेस
विरोध करेगी
और शहर
को सभी
मूलभूत सुविधाएं
यथावत मिलती
रहेंगी। नगर
के नागरिकों
में रविवार
को पूर्ववत
हुई सफाई
व्यवस्था को
लेकर काफी
प्रशंसा है।
अगर व्यवस्था
सफाई की
आज ना
होती तो
नगर के
लोग धरना
आंदोलन को
बाध्य होते
लेकिन चारों
तरफ से
पड़े दबाव
के कारण
नगर पालिका
प्रशासन एवं
मुख्य नगर
पालिका अधिकारी
को अपना
निर्णय बदलना
पड़ा और
सफाई व्यवस्था
शहर की
यथावत चालू
रखने के
निर्देश दिए
गए।
ज्ञातव्य हो
की जिला
मुख्यालय होने
से तमाम
लोगों का
शहर में
आना जाना
लगा रहता
है इसके
लिए शहर
की सफाई
सबसे पहले
जरूरी है
इसको नजरअंदाज
करना किसी
भी मायने
में उचित
नहीं है।
0 Comments