Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विकास का रूका पहिया बिसाहूलाल जी के मंत्री बनने से द्रुतगति पकड़ेगा - जयप्रकाश


                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
      जिला कांग्रेस ने किया साल देकर पत्रकारों का सम्मान
अनूपपुर (अंचलधारा) सत्ता प्राप्त करने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर नए  वर्ष पर पत्रकारों के साथ रूबरू होकर यहां पत्रकारों को नववर्ष की बधाई शुभकामनाएं दी। वहीं मध्य प्रदेश में माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार गठित होने पर सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। यही नहीं कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय के समस्त पत्रकारों का साल देकर सम्मान भी किया ।और पूरे 5 वर्ष पत्रकारों को सरकार की विकास योजनाओं एवं वचन पत्र के वादों को बताया। एवं कहा कि मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही माननीय कमलनाथ जी ने वचन पत्र पर अमल करना भी प्रारंभ कर दिया है ।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि 15 वर्षों से भाजपा शासनकाल में जो विकास का पहिया रुका था उसे द्रुतगति से बढ़ाने का वायदा जनता से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया था। विधायक रहते तो बिसाहूलाल सिंह कार्य करेंगे ही लेकिन अगर वह मंत्री बन जाते हैं तो विकास द्रुतगति से आगे बढ़ेगा। पूरे जिले का संभाग का विकास द्रुतगति से होगा। उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से कांग्रेस के
राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से जिले के कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं जनता की एवं आम जनता की ओर से अनुरोध किया है ।अनूपपुर जिले में कांग्रेश को प्राप्त शत-प्रतिशत बहुमत का सम्मान करते हुए संभाग ही नहीं पूरे प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता बिसाहूलाल सिंह को अतिशीघ्र मंत्रिमंडल में स्थान देकर आने वाले लोकसभा चुनाव में शहडोल संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए शीघ्र ही बिसाहूलाल जी को मंत्री पद देकर जिले का मान सम्मान बढ़ाएं ।उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने में अनूपपुर जिले का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। जिले की तीनों विधानसभा सीट कोतमा अनूपपुर एवं पुष्प कांग्रेस प्रत्याशियों ने विजयी हो कर प्रदेश में एक अलग स्थान बनाया है शहडोल संसदीय क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है बिसाऊ लाल जी 1980 में प्रथम बार विधानसभा अनूपपुर के निर्वाचित हुए। जब से लेकर अब तक 5 ’ विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं इसके साथ ही अविभाजित शहडोल जिले के जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं। सरकार में मंत्री के रूप में कार्य करते हुए अनूपपुर जैसे छोटे कस्बे को जिला के रूप में कराया। जिले सहित शहडोल संभाग में कई हाई सेकेंडरी, हाई स्कूल कई बड़े पुल, विद्युतीकरण, सड़कों का निर्माण कराया। शहडोल संभाग सहित
पूरे मध्यप्रदेश में एक वरिष्ठ आदिवासी नेता के रूप में इनकी पहचान है वर्तमान सरकार मैं 1980 के निर्वाचित एकमात्र वरिष्ठ विधायक हैं । मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल न करने से शहडोल संभाग सहित कांग्रेस कार्यकर्ता हताश एवं मायूस है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के समय जनता ने बिसाऊलाल सिंह को कांग्रेस की सरकार बनी तो एक मंत्री के रूप में देखते हुए इस जिले में पूर्ण समर्थन देते हुए जिले की 3 विधानसभा सीटों में विजय श्री का खिताब दिलाया। कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए अनूपपुर जिले को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना हक बनता है वरिष्ठ नेता के रूप में मंत्री बनाना जनहित में उचित होगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती शुक्ला, राजू गुप्ता, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती गीता सिंह, करतार सिंह, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी मण्डलम् अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व पार्षद योगेंद्र राय, युवा कांग्रेस नेता पंकज अग्रवाल, शिवप्रसाद सोनी एवं समस्त कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments