Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सेना के जवानों की मदद से अनूपपुर फैमिली ग्रुप के सदस्य सुरक्षित


                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर। (अंचलधारा) अनूपपुर से गंगटोक एवं दार्जीलिंग की यात्रा में गए अनूपपुर फैमिली ग्रुप के सदस्य अशोक शर्मा, अन्नपूर्णा शर्मा ,महेन्द्र गुप्ता ,रेखा गुप्ता ,एवं दुगेंन्द्र भदौरिया, सरला भदौरिया भारी बर्फबारी के बीच लाचुंग में स्नो फाल का आनंद ले रहे थे तभी बर्फबारी तेज होने से पूरा ग्रुप फस गया। घंटों जाम लग गया पूरी सड़क में बर्फबारी होने से सभी गाड़िया स्लिप करने लगी। जिसमें ड्राइवर दीपक एवं सेना के जवानों की मदद से पूरा
ग्रूप सुरक्षित गंगटोक पहुँच गए ।इस वर्ष सिक्किम में रिकार्ड बर्फबारी हुई ।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लगभग 30 वर्ष में इतनी बर्फबारी नही हुई। अभी गंगटोक के आसपास सभी मार्गो में 2 से 3 फ़ीट ऊँची बर्फ जमी हुई है एवं भारत चीन सीमा नाथुला दर्रा ,चंगु लेक झील ,बाबा हरभजन देव सिंह मंदिर , लाचुंन ,लाचेन, रावनला सभी रास्ते मे भारी जाम लगा हुवा है । हजारो गाड़िया अभी 3 दिन से फसी हुई हैं जहाँ सेना के जवानों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। एवं हेलीकॉप्टर की मदद से सभी को निकाला जा रहा हैं , इस अभियान में सेना के जवानों की तत्परता एवं सहयोग की जितनी तारीफ की जाय कम है। सेना के जवान इतनी ठंड में हजारों यात्रियों को भोजन ,गर्म कपडे एवं दवाई की व्यवस्था में दिन रात सेवा की हम सभी उनके जज्बे को सलाम करते है ।

सिक्किम के अधिकांश पहाड़ों एवं सड़को में बर्फ जमी है ज्ञातव्य हो कि अनूपपुर फैमिली ग्रुप प्रतिवर्ष दिसम्बर में अनूपपुर से बाहर घूमने दर्शनीय स्थल को जाता है।

Post a Comment

0 Comments