Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जमीनी विवाद पत्रकार पर जानलेवा हमला मामला कोर्ट में जबरदस्ती कब्जे का प्रयास

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय से प्रकाशित अनूपपुर समाचार के कार्यकारी संपादक पुष्पेंद्र त्रिपाठी पर एवं युवा कांग्रेस नेता के मोहम्मद नजीर पर प्राणघातक हमला करने की कोशिश तथाकथित जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों द्वारा की गई। यही नहीं लूटपाट की भी घटना की गई जिसमें कैमरामैन का कैमरा भी लूट कर भाग गए। तत्काल घटना की जानकारी पत्रकारों तक पहुंची सभी पत्रकार मौके पर उपस्थित हुए पुलिस विभाग भी कुछ देरी मे सदल बल पहुंच गया। इस अवसर पर एसडीओपी भी मौके पर पहुंच गए एवं पूरी जानकारी एकत्रित की एवं आश्वस्त किया की उचित कार्यवाही की जाएगी । ज्ञातव्य हो कि उक्त जमीन का विवाद न्यायालय में है फिर भी विवादित लोग जबरजस्ती कब्जे का प्रयास मारपीट का प्रयास महिलाओं को साथ में लेकर करते हैं । जिससे आए दिन विवादास्पद स्थिति निर्मित हो जाती है ।प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को चाहिए कि जबरदस्ती विवाद करने वालों पर उचित कार्यवाही की जाए ।अभी हाल में ही पत्रकार पुष्पेंद्र त्रिपाठी के पिताजी के साथ भी विवादित लोगों द्वारा धक्का-मुक्की मारपीट का प्रयास किया गया। जिसकी रिपोर्ट भी कोतवाली में की गई ।अभी उक्त घटना को कुछ दिन ही बीते थे कि फिर से पत्रकार पर एवं उसके साथी पर प्राणघातक हमला करने का प्रयास किया गया जिससे पत्रकार एवं उसके साथी को गंभीर चोटे आई पुलिस ने मेडिकल कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है की तत्काल विवादित लोगों पर कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments