(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अनूपपुर को एक पत्र देकर मांग की है कि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम की कमियों को तत्काल दूर किया जाए जिससे किसी प्रकार की धांधली की संभावना ना रहे। उनका कहना है स्ट्रांग रूम में उपयोग की गई ईवीएम मशीन रखी गई हैं इसके अलावा अन्य मशीनों को इस भवन के अंदर ना रखा जाए यदि वर्तमान में रखी गई है तो उन्हें अन्यत्र हटाया जाए। दिनांक 1/12/2018 को एक मिनी बस जिसमें मोदी रथ लिखा हुआ था इसमें लगभग 35 ईवीएम मशीन पॉलिटेक्निक कॉलेज में लाई गई जिसे हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्ती किए जाने पर यहां से हटा दिया गया ।भविष्य में यहां किसी तरह की मशीनें ना लाई जाए पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के अंदर प्रवेश हेतु मात्र मुख्य द्वार का उपयोग किया जाए इसके अलावा अन्य द्वार बंद कर सील किया जाए जिससे मुख्य द्वार के अलावा अन्य किसी द्वार से कोई भी व्यक्ति प्रवेश न कर सके। दिनांक 1/12/2018 को स्ट्रांग रूम के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा लगभग 3 घंटे बाहर लगे एलइडी स्क्रीन में प्रदर्शन बंद था जो की आशंका को जन्म देता है। अतः ऐसी व्यवस्था की जाए कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो ।साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाए की उनके मतदान अभिकर्ता एवं जिला अध्यक्ष कभी भी सुरक्षा कर्मियों के साथ स्ट्रांग रूम के पास तक निरीक्षण करने जा सके। पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार में चैनल गेट में कैमरे लगाएं जाए जिससे उसका प्रदर्शन एलइडी मैं हो।
0 Comments