(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर। (अंचलधारा) कोतमा
नगर पालिका की बस जो कि मोदी रथ के नाम से प्रसिद्ध है चुनाव के 3 दिन बाद ईवीएम मशीन
लेकर अनूपपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम के पास पहुंची जहां पूर्व से कोतमा
विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सर्राफ ईवीएम की गड़बड़ी को लेकर स्ट्रांग रूम
के सामने अपना डेरा डाले हुए हैं ।वही आज शाम 5ः00 बजे कोतमा नगर पालिका की पीले रंग
की एक मोदी रथ बस जिसमें ईवीएम मशीन रखी हुई थी लेकर स्ट्रांग रूम पहुंची ।बस को देख
कर कांग्रेस प्रत्याशी सकते में आ गए उन्होंने तुरंत बस को चेक किया तो उसमें ईवीएम
मशीन रखी हुई थी। उन्होंने तुरंत जिला कांग्रेश अध्यक्ष को जानकारी दी जिला कांग्रेस
अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने समस्त कांग्रेस जनों एवं पत्रकारों को तत्काल स्ट्रांग
रूम पहुंचने की अपील की ।स्ट्रांग रूम के पास
विरोध देखते हुए बस में सवार कर्मचारियों
द्वारा बस को सीधे कलेक्ट्रेट में ले जाकर खड़ा कर दिया गया। पता चला है कि तहसील कार्यालय
कोतमा में ईवीएम मशीन रखी हुई थी जिसे चुनाव के 3 दिन बाद लेकर अनूपपुर स्ट्रांग रूम
में मशीन रखने के लिए कर्मचारी आ गए जबकि खुरई और सतना का मामला अभी शांत नहीं हुआ
वहीं अनूपपुर में एक नया मामला सामने आने से लोगों की शंका बढ़ गई। 11 तारीख के बाद
भी तहसील कार्यालय से मशीनें अनूपपुर आ सकती थी लेकिन पता नहीं किस साजिश के तहत मशीनों
को अनूपपुर चुनाव के 3 दिन बाद भेजा गया। कांग्रेस के विरोध के बाद ईवीएम मशीन रखी
हुई बस कलेक्ट्रेट कार्यालय में खड़ी हुई है ।समाचार लिखे जाने तक जिला निर्वाचन अधिकारी
ने क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। ईवीएम मशीन किसके कहने से अनूपपुर
भेजी गई अब यह जांच का विषय है इसकी जांच होना अति आवश्यक है। एक तरफ कांग्रेस ईवीएम
मशीन में गड़बड़ी ना हो इसको लेकर स्ट्रांग रूम के सामने डेरा डाले हुए हैं उसके बाद
भी पता नहीं किसके कहने पर 3 दिन बाद कोतमा से ईवीएम मशीन लेकर नगर पालिका परिषद कोतमा
की बस जिसमें मोदी रथ लिखा हुआ है अनूपपुर पहुंच गई और वह भी स्ट्रांग रूम के पास आकर
खड़ी हो गई जिससे विवादास्पद स्थिति निर्मित हो गई।
0 Comments