Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ 
तीसरी आँख से रखी जा रही है पैनी नज़र
अनूपपुर (अंचलधारा) शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर कैम्पस में अनूपपुर ज़िले की तीनो विधानसभाओ कोतमा अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ हेतु तीन पृथक स्ट्रॉंग रूम बनाए गए हैं। मतदान के पश्चात सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो को व्यवस्थित रूप से रखकर स्ट्रॉंग रूमो को पूर्णतया सील कर दिया गया है। इन स्ट्रॉंग रूमो का नियमित रूप से कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन
अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाता है। इसके साथ ही सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी भी स्ट्रॉंग रूमो का सुबह शाम निरीक्षण करते हैं।
         कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने संयुक्त निरीक्षण के दौरान बताया कि स्ट्रॉंग रूमो में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। आइसोलेशन कार्डन में एक प्लाटून सशस्त्र सुरक्षा बल, इनर कार्डन में 1-2-8 एस॰ए॰एफ़॰ एवं आउटर कार्डन में ज़िला पुलिस बल के 1 निरीक्षक, 6 उप निरीक्षक एवं 4 आरक्षक रहेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था द्वारा 24X7 निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त मुख्य द्वार में स्कैनिंग की व्यवस्था एवं सी॰सी॰टी॰वी॰ द्वारा तीसरी आँख द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखी जा रही है।
मतगणना के दिन आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना दिवस के दिन अधिकारियों कर्मचारियों का मूवमेंट, बैठक व्यवस्था, रूट प्लान, जानकारी का प्रेषण, पीएएस सिस्टम, काउंटिंग एजेंट इलेक्शन एजेंट एवं मतगणना दल की बैठक व्यवस्था, मीडिया
सेंटर की व्यवस्था एवं मूवमेंट आदि की तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए । कलेक्टर ने सम्बंधित आरओ को काउंटिंग एजेंट इलेक्शन एजेंट आदि की सूची प्राप्त कर मतगणना दिवस के तीन दिन पूर्व तक उनके अधिकृत पास प्रदाय करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आपने भवन में साफ़ सफ़ाई पेय जल एवं आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की एवं समय से सारी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। सीसीटीवी के प्रसारण की व्यवस्था भवन के बाहर भी की गयी है जिसमें अभ्यर्थी एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधि प्रसारण देख सकते हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी एवं सम्बंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments