Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साधना और संघर्ष के अनुभवों का लाभ दिलाने लड़ रहा हूं चुनाव


      बाल योगी लक्ष्मणदास कोतमा से भरेंगे नामांकन
                      जिला ब्यूरो/ हिमांशु बियानी

अनूपपुर (अंचलधारा) बर्फानी आश्रम के संत बाल योगी लक्ष्मण दास जी ने पत्रकार वार्ता कर घोषणा की कि उन्हें राष्ट्रीय अपना दल ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है और वह वहां से चुनाव लड़ेंगे। वह अपना नामांकन 5 नवंबर को दाखिल करेंगे उन्होंने कहा कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य जो वर्षों से अपनी साधना और संघर्ष के अनुभव है उन अनुभवों का लाभ कोतमा के साथ अनूपपुर जिले की जनता को भी मिले। अनूपपुर जिला बने 16 वर्ष हो गए लेकिन जिला बनने के साथ ही प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तित हो गया सरकार बदल गई जैसा नेतृत्व अनूपपुर जिले को मिलना चाहिए नहीं मिला राजनीतिक क्षेत्र में काफी कमी देखने को मिली जैसा राजनेता अनूपपुर में होना चाहिए वैसा कोई राजनेता उभर कर आया नहीं इस वजह से जो विकास होना चाहिए एवं प्रशासनिक लाभ मिलना चाहिए वह अनूपपुर जिले को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार सहयोग आशीर्वाद मिला और जनता ने पसंद किया तो उनकी वर्षों की साधना और संघर्ष के अनुभव है उसका लाभ कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता को देंगे संत का कार्य ही सेवा करना है उस सेवा में कोई कमी नहीं करेंगे ।सेवा तो साधु संत का कार्य ही है अगर सेवा के दायरे को आगे बढ़ाया जाए और प्रशासनिक क्षेत्र में आकर जनता की सेवा की जाए तो निश्चित ही उसका लाभ जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी संसाधन अपनाएंगे और गांव को नगर बनाएंगे और आयुर्वेदिक क्रांति के नाम से कार्य कर लोगों को आयुर्वेद से जोड़ेंगे। शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र की समस्याएं अलग अलग है ग्रामीणों को रोजगार आमदनी का संसाधन चाहिए वहीं शहरी क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं चाहिए जिसके लिए वे निरंतर कार्य करेंगे। कांग्रेश तो अब बुजुर्ग हो चुकी है और भाजपा की भोपू सरकार जुमले बाजी करने में लगी है वादा करती है लेकिन निभाती नहीं उन्होंने कहा कि जातिगत आधार पर समाज को बांटना गलत है। उन्होंने कहा कि वह कोतमा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और और वहां की समस्याओं से वाकिफ है अगर मौका मिला तो उन समस्याओं का समाधान जरूर किया जाएगा और लोगों को उसका लाभ मिलेगा उन्होंने कहां कि संत हमेशा सेवा भाव का ही कार्य करते हैं एक बार संतों को भी सेवा का मौकााा मिलना चाहिए l

Post a Comment

1 Comments