Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कांग्रेस से बिसाहूलाल भाजपा से रामलाल रौतेल ने दाखिल किया नामांकन


   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी को लेकर चले तमाम कयास धरे के धरे रह गए दोनों राष्ट्रीय पार्टियां अपने पूर्व उम्मीदवारों को पुनः अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में मैदान में उतारकर चुनाव को रोमांचक बना दिया ।कांग्रेस ने जहां अपने अधिकृत उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह को बनाया है वहीं भाजपा ने अपने विधायक रामलाल रौतेल को पुनःटिकट देकर भाजपा से अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है दोनों ही नेताओं ने आज अपने अपने नामांकन पत्र जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किए ।शुभ मुहूर्त में जहां बिसाहू लाल सिंह ने सुबह 11ः00 बजे अपना नामांकन दाखिल किया वहीं भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार रामलाल रौतेल ने दोपहर 2ः40 पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी ।कांग्रेस उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह अपना दूसरा नामांकन पत्र जुलूस के साथ गाजे-बाजे के साथ आकर दाखिल किया वहीं भाजपा के उम्मीदवार रामलाल रौतेल 9 तारीख को गाजे-बाजे के साथ पुनः दूसरा सेट नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ।कांग्रेस और भाजपा की लिस्ट घोषित नहीं होने तक तमाम तरह के कयास लोगों ने लगाए और यह भी उम्मीद कर रहे थे कि दोनों ही राष्ट्रीय दल अपने प्रत्याशी बदल देगी लेकिन दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को अपने पूर्व प्रत्याशियों पर ही विश्वास जाहिर करना पड़ा और कांग्रेस ने यहां बिसाहूलाल सिंह के नाम की घोषणा की वहीं भाजपा ने अपने विधायक रामलाल रौतेल को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया दोनों की उम्मीदवारी घोषित होते ही एक नई हलचल लोगों में बन गई अब लोग कहने लगे की मुकाबला दोनों के मध्य काफी दिलचस्प होगा समय कम है और क्षेत्र विस्तृत है अब दोनों ही प्रत्याशी हल्की-हल्की ठंड में पसीने बहाते नजर आएंगे पूरे दमखम के साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान को अमलीजामा पहनाएगे । दोनों ही प्रत्याशी जीत के प्रति पूरी तरह आशान्वित हैं विधायक रामलाल रौतेल मुख्यमंत्री के तमाम योजनाओं को लेकर मैदान में है वहीं कांग्रेस के बिसाहूलाल सिंह विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्य और जिला निर्माण को लेकर चुनाव मैदान में हैं ।अब देखना है कि मतदाता 28 नवंबर को मतदान कर क्या स्थिति निर्मित करते हैं । 11 दिसंबर का दिन अनूपपुर विधानसभा के लिए ऐतिहासिक होगा जिस दिन मतदाताओं की मंशा के अनुरूप राजगद्दी पर कांग्रेस या भाजपा का प्रत्याशी विराजमान होगा। कांग्रेस एवं भाजपा के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments