(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
भोपाल|(अंचलधारा) मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सपाक्स पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है| इस सूची में 19 प्रत्याशियों का एलान किया गया है| सपाक्स पार्टी की इससे पहले तीन सूची जारी हो चुकी है, मंगलवार को
सपाक्स ने दूसरी सूची में 40 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, वहीं पहली लिस्ट में 32 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था, इसके बाद सपाक्स ने 29 प्रत्याशियों की सूची जारी की| चौथी सूची में सपाक्स ने दो उम्मीदवारों के नाम बदले हैं| मुंगावली से बीजेपी के बागी विधायक मलकीत संधू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, इस सीट से बीजेपी ने केपी यादव को टिकट दिया था| यही वजह थी कि मलकीत बीजेपी से छोड़कर सपाक्स में शामिल हो गए थे|
सपाक्स ने दूसरी सूची में 40 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, वहीं पहली लिस्ट में 32 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था, इसके बाद सपाक्स ने 29 प्रत्याशियों की सूची जारी की| चौथी सूची में सपाक्स ने दो उम्मीदवारों के नाम बदले हैं| मुंगावली से बीजेपी के बागी विधायक मलकीत संधू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, इस सीट से बीजेपी ने केपी यादव को टिकट दिया था| यही वजह थी कि मलकीत बीजेपी से छोड़कर सपाक्स में शामिल हो गए थे|
0 Comments