(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर।
(अंचलधारा) लोकायुक्त की रीवा से आई टीम ने जैतहरी जनपद सीइओ संतोष कुमार वाजपेयी
के मातहत ब्लाक समन्वयक पुष्पेन्द्र तिवारी को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए
रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, लोकायुक्त की टीम अनूपपुर स्थित रेस्ट हाऊस में
फिलहाल मामले की लिखा-पढ़ी में लगी हुई है। खबर है कि जैतहरी जनपद पंचायत के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष बाजपेई ने ग्राम पंचायत बरगवां के उपसरपंच संतोष
टंडन से निर्माण कार्यो में कमीशन की राशि चाही थी और 30 हजार रूपये रिश्वत देने
स्वयं संतोष टंडन आया था, जिसे दौरे पर गये जैतहरी जनपद के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी ने फोन पर बातचीत कर रिश्वत की राशि ब्लाक समन्वयक पुष्पेन्द्र तिवारी को
देने के लिए कहा और लोकायुक्त की टीम ने पूरे मामले को ट्रैप करते हुए पुष्पेन्द्र
तिवारी को 30 हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। समाचार लिखे
जाने तक लोकायुक्त की कार्यवाही जारी थी।
1 Comments
super trpathi par bhi kayam ho adhik sampatti ka mamla
ReplyDelete